Solo Trip for Women: सोलो ट्रिप पर जाने का कर रही हैं प्लान? ये जगह है सुरक्षा के लिहाज से सबसे बढ़िया
उत्तर प्रदेश के गंगा किनारे बसे बनारस शहर को धार्मिक राजधानी कहा जाता है. शाम की गंगा आरती के अलावा, अकेली महिला यहां विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर, लजीज खाना और बोटिंग का आनंद ले सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनाम से ही पता चलता है कि नैनीताल, तालों के लिए काफी फेमस है. यहां पर कई ताल है जैसे - राम ताल, लक्ष्मण ताल, सात ताल। ताजी हवाएं और आकर्षक पहाड़ के मनोरम दृश्य . अगर महिला अकेले कहीं घूमने की योजना बना रही हैं तो इस प्रसिद्ध हिल स्टेशन को अपनी लिस्ट में जरूर रखे.
सिक्किम राज्य का सबसे बड़ा शहर गंगटोक घूमने के लिहाज से बेहद ही आकर्षक और प्राकृतिक जगह है. त्सोमगो झील, हिमालयन जूलॉजिकल पार्क और सेवन सिस्टर वाटरफॉल्स आपको तरो ताजा कर देगी.
राजस्थान में घूमने के लिए कई शहर पर्यटन की दृष्टि से शानदार हैं. जयपुर और उदयपुर से हटकर आपको कोई नई जगह घूमनी है तो जैसलमेर जा सकते है. यहां महिलाएं सुरक्षित होकर मजे से घूम सकती हैं। को द गोल्डन सिटी कहा जाता है। आप रेगिस्तान में सफारी ,जैन मंदिर में दर्शन और शापित कुलधरा गाँव में घूमने जा सकते है.
अगर आपको बीच पसंद है पर गोवा या मुंबई की तरह भीड़भाड़ नहीं चाहिए तो आप पुडुचेरी जा सकते है. इस शहर में कई खूबसूरत चर्च और मंदिरों के दर्शन किए जा सकते हैं. यहां की सोलो ट्रिप आपको जरूर करनी चाहिए.
उत्तराखंड की शांत घाटियों में बसा मसूरी लोगों के घूमने की लिस्ट में होता ही है. ये एक शानदार और प्राकृतिक सुंदरता से भरा हिल स्टेशन है. मसूरी में महिलाएं कैम्पटी फॉल, गन लेक और मसूरी लेक जैसी कई खूबसूरत जगह लड़कियों की सुरक्षा के मायने में घूमने लायक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -