Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Best Tourist Destination: गुरुग्राम के आस-पास घूमने के लिए बेस्ट हैं ये डेस्टिनेशन
वीकेंड पर माइंड को रिलेक्स करने के साथ अगर आप आउटिंग का प्लान कर रहे हैं तो गुरुग्राम के आसपास की जगहों को घूमने का प्लान कर सकते हैं. वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट हैं ये जगह.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडीग, राजस्थान: शोरगुल से दूर भरतपुर शहर के नजदीक डीग राजस्थान राज्य का एक छोटा शहर है. इस जगह को 18वीं शताब्दी में महाराजा सूरज महल द्वारा स्थापित किया गया था. ये जगह अपने शानदार महलों और देसी बाजारों के लिए फेमस है. यहां से कुछ ही दूरी पर फेमस भरतपुर बर्ड सैंचुरी भी है.
मथुरा,यूपी: भारत के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है मथुरा. दिल्ली से लगभग 150 किलोमिटर की दूरी पर यह स्थित है. यहीं पर भगवान कृष्ण का भी जन्म हुआ था. यहां भीड़ जरूर है पर फिर भी आपको शांति महसूस होगी.
सोहना: सोहना हरियाण के गुड़गांव जिले में एक नगरपालिका जिला है. ये चारों ओर से अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां घूमने के लिए कई जगह हैं.
मानेसर: मानेसर सबसे शांत जगह में से एक है.दिल्ली से जयपुर जा रहे हैं तो ये शहर आपके रास्ते में जरूर आएगा.इस जगह को यहां कि आधुनिकता और पारंपरिक लाइफस्टाइल के लिए अच्छा माना जाता है.
दमदमा लेक: दिल्ली के लोगों के बीच यह जगह काफी फेमस है. ये लेक पिकनिक बनाने के लिए जानी जाती है. यहां आप कई प्रकार की एक्टिविटी भी एन्जवाॅय कर सकते हो. साथ ही आपको कई तरह के पंक्षी भी यहां देखने को मिलेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -