Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कपल्स के लिए बेस्ट है इंडिया का ये शहर, खूबसूरती में देता है विदेशों को भी टक्कर
राजस्थान में स्थित यह शहर पेरिस को भी पीछे छोड़ता है. उदयपुर में झीलों की संख्या काफी अधिक है. इसलिए इसे 'सिटी ऑफ़ लेक' कहा गया था. यदि आप अपने साथी को शादी के लिए प्रपोज करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ये बेस्ट जगह है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिटी पैलेस को 'राजमहल' भी कहा जाता है. लेक पिचोला के किनारे बनी इस सफेद संगमरमर की महल आकर्षण का केंद्र है. यह महल राजस्थान के विशाल महलों में से एक है. यह महल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है. जिसके लिए प्रवेश शुल्क भी लिया जाता है.
लेक पैलेस को 'जल महल' भी कहा जाता है. यह सुंदर महान महल पिचोला झील के बीच एक द्वीप पर स्थित है. जिसके आस-पास झील का पानी है. इसके कारण इसे लेक पैलेस या जल महल कहा जाता है.
यह सुंदर जल महल 1754 में महाराणा जगत सिंह द्वितीय ने बनवाया था. 1950 में इस महल को एक पाँच स्टार होटल में परिवर्तित किया गया था.
iसज्जनगढ़ पैलेस बहुत सुंदरता दिखाई देती है. यह उदयपुर में सबसे ऊँची इमारतों में से एक मानी जाती है. इसे बनाने का कारण यह था कि मानसून के बादल सबसे करीब से देखे जा सकें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -