Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नेचर लवर्स के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, इतना शानदार होगा एक्सपीरिएंस कि भूल नहीं पाएंगे आप
आप वायनाड के शांत हिल स्टेशन में जाने का प्लेन बना सकते हैं. वायनाड वन्यजीव अभयारण्य, चेंबरा पीक, मीनमुट्टी झरने और पूकोड झील जैसी शानदार जगहें के लिए फेमस है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुंदर पहाड़ियों और हरित पहाड़ियों को देखना चाहते हैं तो माउंट आबू आपके लिए बेस्ट जगहा है. आप यहां दिलवारा मंदिर, अचलगढ़ गांव और नक्की झील, गोमुख मंदिर, माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य देख सकते हैं.
मसालों और कॉफी के लिए प्रसिद्ध कूर्ग, प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रेमीयों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. आप यहां एबी फॉल्स, ब्रह्मगिरि हिल्स जैसी जगहें देख सकते हैं.
भारत का मिनी स्विट्जरलैंड औली हर समय एक अलग रंग में खूबसूरती बिखेरता हुआ नजर देता है. औली भारत के पसंदीदा हिमालयी स्थलों में से एक है.
मसूरी उत्तराखंड का मशहूर हिल स्टेशन है. जो कपल्स के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन है. यहां कैम्पटी फॉल, गन लेक और मसूरी लेक जैसी कई खूबसूरत जगह घूमने लायक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -