Durga Puja Pandals: दुर्गा पूजा में कोलकाता के इन भव्य पंडालों को नहीं देखा तो क्या देखा, यहां कर सकते हैं मां के दर्शन
कोविड के दौरान दुर्गा पूजा की रौनक मानो खो सी गई थी. इस बार आप अगर दुर्गा पूजा के दौरान घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं वो भी खासकर कोलकाता की तो आज हम आपकी कुछ मदद कर देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां, आज हम आपको कोलकाता के कुछ ऐसे फेमस प्लेसेस के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप कोलकाता के सबसे बेस्ट पंडालों को तो देख ही सकते हैं साथ माता के दर्शन कर अपनी मनोकामना भी मांग सकते हैं. चलिए जानें कोलकाता के इन बेस्ट प्लेसेस के बारे में.
श्रीभूमि सपोर्टिंग क्लब: अगर कोलकाता में दुर्गा पूजा के लिए पहुंच रहे हैं तो श्रीभूमि सपोर्टिंग क्लब जरूर जाएं. दरअसल पिछले साल यहां पर बुर्ज खलीफा कह थीम पर पंडाल तैयार किया गया था, जो देखने में काफी भव्य लग रहा था.
यहां पर लोग दूर दूर से माता के दर्शन और भव्य पंडालों को देखने आते हैं. आप भी इस बार यहां जरूर जाएं. यह पंडाल पहुंचने के लिए कैनाल सेंट, पीएस के पास, श्रीभूमि, कोलकाता.700048 पहुंचना होगा.
बागबाजार: यहां पर कोलकाता की सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ जुटती है. दरअसल यहां के लोगों का मानना है कि पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा यहां पर वास करती हैं. साथ ही जो भी भक्त यहां मनोकामना मांगते हैं वह जरूर पूरी होती है. यह कोलकाता की सबसे पुरानी जगहों में से एक है. यहां देश के हर कोने से लोग खासकर दुर्गा पूजा के दौरान पहुंचते हैं. यहां का सिंदूर खेला भी काफी फेमस है. यहां पहुंचने के लिए बागबाजार लॉन्च घाट, सर्कुलर रेलवे स्टेशन के पास आना होगा.
बन्दुमहल क्लब, बागुईआटी: यह जगह पूरे भारत में सबसे ज्यादा दुर्गा पूजा के लिए प्रसिद्ध है. पिछले साल की माता की मुर्ति में सोने का काम किश्या गया था. यहां हर साल दुर्गा पूजा पर विशेष आयोजन किया जाता है, जिसे दूर दूर से देखने के लिए लोग आते हैं. अगर आपको भी कुछ अलग देखना है तो अश्विनी नगर, बागुईहाटी, कोलकाता.700159 जरूर पहुंचे.
संतोष मित्रा स्क्वायर: यह जगह कोलकाता के दुर्गा पूजा की शान है. यहां हर साल अलग अलग थीम पर पंडाल और मुर्ति स्थापित की जाती है. यहां पहुंचने के लिए सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के पास, कोलकाता, पश्चिम बंगाल 700014 आपको आना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -