इस मौसम में घूमने के लिए हिमाचल की ये जगहें हैं बेस्ट, जानें कितने दिन का बनाएं ट्रिप प्लान
कांगड़ा घाटी हिमाचल का खूबसूरत इलाका है। यहां हरे-भरे पहाड़ और छोटे-छोटे गांव हैं।.आप पहाड़ों पर चढ़ सकते हैं और गांवों में घूम सकते हैं. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य मन मोह लेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधारा हिमाचल का एक खूबसूरत जगह है. यहां कई छोटी-छोटी नदियां बहती हैं. इनका पानी साफ और ठंडा होता है. यहां बड़े-बड़े खुले मैदान भी हैं. चारों तरफ हरियाली है. यहां बहुत शांति है। आप प्रकृति के बीच आराम से समय बिता सकते हैं. पहाड़ों और नदियों का नजारा मन को खुश कर देगा. यहां लोग इस मौसम में जाना पसंद करते हैं.
केलोंग हिमाचल का सुंदर स्थान है. यहां जंगली जानवर और ऊंची पहाड़ी चोटियां हैं. आप इन्हें देखकर खुश हो जाएंगे. यहां के बगीचे बहुत सुंदर हैं. ग्लेन नदी के पास बैठकर पानी का बहाव देखें. प्रकृति के इस नजारे में आप अपने आप को भूल जाएंगे. यहां की हवा में ताजगी है.
कसौली हिमाचल का एक छोटा और सुंदर हिल स्टेशन है. यह पहाड़ियों पर बसा है और यहां से दूर तक के नजारे दिखते हैं. यहां की सड़कों पर टहलना अच्छा लगता है. मॉनकी पॉइंट से सूरज ढलते देख सकते हैं. पुरानी इमारतें और चर्च यहां की खास बात हैं. शांत माहौल में आराम करने के लिए कसौली बेहतरीन जगह है.
कुन्नूर एक बहुत सुंदर जगह है. यहां खूबसूरत झीलें हैं. पहाड़ों पर घूमने के लिए छोटी-छोटी गलियां हैं. बगीचों में कई तरह के पेड़-पौधे और जानवर हैं. आप इन्हें देख सकते हैं. चारों तरफ हरियाली है. यहां घूमकर आप बहुत खुश होंगे. प्रकृति के बीच आराम से समय बिताएं. हर जगह कुछ नया देखने को मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -