Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्काई डाइविंग के हैं दीवाने तो इंडिया के ये 5 स्पॉट्स आपके लिए जन्नत से कम नहीं, यहां पूरे हो जाएंगे एडवेंचर के सारे सपने
घूमना फिरना आमतौर पर लोगों का पसंदीदा शगल बन गया है. अब लोग साल में दो से तीन बार वेकेशन प्लान करने लगे हैं. वेकेशन जिसमें सकून के पलों के साथ साथ एडवेंचर भी शामिल हो. ऐसे में लोग उन जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां वो शांति और सकून के साथ परिवार संग वक्त बिता सकें और कुछ एडवेंचर भी कर सकें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में अगर आप स्काई डाइविंग (sky diving)के शौकीन हैं तो आपको भारत में ऐसे कई स्पॉट्स मिलेंगे जहां आप स्काई डाइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं. अगर आप इस बार की छुट्टियों में वेकेशन के लिए ऐसे स्पॉट्स खोज रहे हैं जहां स्काई डाइविंग (sky diving spots in india) होती हो, तो हम आपकी मदद कर देते हैं.
अंबे वैली : महाराष्ट्र का अंबे वैली स्पॉट स्काई डाइविंग के दीवानों के लिए स्वर्ग कहा जा सकता है. यहां की खूबसूरती तो कमाल की है ही, साथ ही यहां स्काई डाइविंग के लिए ढेरों विकल्प हैं. यहां बाकायदा ट्रेनर्स की मदद से सुरक्षा के बीच स्काई डाइविंग करवाई जाती है. इसलिए आप परिवार और दोस्तों के साथ यहां जाकर स्काई डाइविंग कर सकते हैं.
अलीगढ़ : ये नाम आपको हैरान जरूर करेगा लेकिन दिल्ली के नजदीक अलीगढ़ भी स्काई डाइविंग के लिए मशहूर कहा जाता है. यहां खुले आसमान के नीचे ट्रेनर्स की मदद से सैलानियों को स्काई डाइविंग करवाई जाती है. यहां उत्तर प्रदेश से काफी लोग पहुंचते हैं. ये जगह दिल्ली के काफी पास है इसलिए यहां हमेशा सैलानियों का जमावड़ा रहता है.
वीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश का शानदार टूरिस्ट स्पॉट कहा जाने वाला वीर बिलिंग भी स्काई डाइविंग के लिए काफी शानदार स्पॉट है. यहां देश के साथ साथ विदेश से भी लोग स्काई डाइविंग का सपना पूरा करने आते हैं.
मैसूर मैसूर बेहद खास टूरिस्ट स्पॉट है. यहां कर्नाटक के इस टूरिस्ट प्लेस में हर साल लाखों की तादाद में लोग आते हैं. यहां फन एडवेंचर के लिए बहुत सारी जगहें हैं. खासकर स्काई डाइविंग के लिए यहां बहुत ही उम्दा जगहें हैं. यहां ढेर सारे सैलानी स्काई डाइविंग करने आते हैं. अगर आपका भी यही प्लानहै तो देर किस बात की, मैसूर का प्लान बना लीजिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -