भारत की इन जगहों पर मिलता है बेस्ट स्ट्रीट फूड, नाम सुनकर मुंह में आ जाएगा पानी
पुरानी दिल्ली की गलियों में उपलब्ध स्वादिष्ट खाने का अनुभव बेहद शानदार है. यहां विभिन्न प्रकार के पराठे, गोलगप्पे, छोले भटूरे, रसदार जलेबी देखकर मुंह में पानी आ जाता है. यहां कबाब सबसे प्रसिद्ध डिशेज में से हैं. आप दिल्ली का स्ट्रीट फूड लाजपत नगर में भी चख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्ट्रीट फूड का स्वाद चखने के लिए आपको इंदौर के सराफा बाजार जरूर जाना चाहिए. इंदौर की दशकों पुरानी गलियों में तला हुआ मालपुआ, पोहा तरी, किंग साइज जलेबा और श्रीखंड के साथ हापुस आइसक्रीम का आनंद लें. इसके अलावा यहां का तीखा स्ट्रीट फूड भी बेहद स्वादिष्ट होता है.
अमृतसर में सड़क किनारे पर उपलब्ध स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का स्वाद चखना न भूलें. यहां अनेक प्रकार के डिशेज मिलते हैं इसके अलावा, अमृतसरी कुलचे, मक्के की रोटी और सरसों दा साग भी यहां के प्रमुख फेमस है.
वडा पाव को बर्गर का भारतीय संस्करण कहा जा सकता है. मुंबई के लोग इसे हर समय खाना पसंद करते हैं. पाव के बीच एक तला हुआ आलू का गोला रखा जाता है और चटनी, तले हुए हरी मिर्च और मसाले के साथ दिया जाता है.
भारत में स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड की बात की जाए, तो आपको कोलकाता में कुछ बेस्ट स्ट्रीट फूड जरूर चखना चाहिए. काठी रोल और तीखा झालमुड़ी से लेकर रोशोगुल्ला और सोंदेश जैसी रसीली बंगाली मिठाइयों तक, आप कोलकाता में भी स्वादिष्ट खाने का मजा लें सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -