Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
5 हजार के अंदर घूमने का ढूंढ रहे हैं ठिकाना तो ये जगह है बेस्ट, यहां देखने को मिलेंगे खूबसूरत नजारे
कसोल, हिमाचल प्रदेश : कसोल हिमाचल प्रदेश में एक शांत और सुंदर गांव है. यह जगह हरे-भरे पहाड़ों और साफ बहती पार्वती नदी के लिए मशहूर है. दिल्ली से कसोल जाने के लिए बस का किराया लगभग 800-1000 रुपये है. यहां आप सस्ते होमस्टे और गेस्ट हाउस में 500-1000 रुपये प्रति रात ठहर सकते हैं. खाने का खर्च भी कम है, आप 200-300 रुपये में एक दिन का खाना पा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋषिकेश, उत्तराखंड : ऋषिकेश एक धार्मिक और योग का केंद्र है, लेकिन यह एडवेंचर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी प्रसिद्ध है. दिल्ली से ऋषिकेश जाने के लिए बस का किराया लगभग 500-700 रुपये है. यहां सस्ते गेस्ट हाउस और आश्रम मिलते हैं, जिनका किराया 300-600 रुपये प्रति रात होता है. गंगा नदी के किनारे योग और ध्यान करने का अनुभव बहुत खास होता है.
पुष्कर, राजस्थान : पुष्कर राजस्थान का एक छोटा और खूबसूरत शहर है, जो ब्रह्मा मंदिर और पुष्कर झील के लिए जाना जाता है. दिल्ली से अजमेर तक ट्रेन का किराया 300-500 रुपये है और फिर अजमेर से पुष्कर तक बस या टैक्सी ले सकते हैं. यहां सस्ते होटलों और गेस्ट हाउस में 400-800 रुपये प्रति रात ठहर सकते हैं. यहां की रंग-बिरंगी गलियां और शांत झील का दृश्य बहुत सुंदर होता है.
मैकलोडगंज, हिमाचल प्रदेश : मैकलोडगंज हिमाचल प्रदेश का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जो तिब्बती संस्कृति और मठों के लिए जाना जाता है. दिल्ली से धर्मशाला तक बस का किराया 600-800 रुपये है और फिर धर्मशाला से मैकलोडगंज तक बस या टैक्सी ले सकते हैं. यहां सस्ते गेस्ट हाउस और होटलों में 500-1000 रुपये प्रति रात ठहर सकते हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल बहुत आकर्षित करता है.
नैनीताल, उत्तराखंड : नैनीताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपनी नैनी झील और हरी-भरी वादियों के लिए मशहूर है. दिल्ली से नैनीताल जाने के लिए बस का किराया लगभग 400-600 रुपये है. यहां सस्ते होटलों और गेस्ट हाउस में 500-1000 रुपये प्रति रात ठहर सकते हैं. बोटिंग, ट्रेकिंग और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए यह जगह परफेक्ट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -