Budget Friendly Destinations: गोवा जाने का नहीं है बजट, तो ये बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशंस देंगी वही फीलिंग, ऐसे करें ट्रिप प्लान
लक्षद्वीप: लक्षद्वीप भारत की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. यहां के बीच भारत के सबसे साफ और सुंदर Beaches में गिने जाते है. यहां पर आपको बड़ी तादाद में विदेशी टूरिस्ट भी देखने को मिल जाएंगे. अगर आप गोवा जैसी फील लेना चाहते है तो इस डेस्टिनेशन से बेहतर डेस्टिनेशन आपके लिए नहीं हो सकती है. हालांकि ये जगह आम बजट डेस्टिनेशन्स से थोड़ी मंहगी है लेकिन गोवा से तो कम में ही आपका यहां काम हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुदुचेरी: आप भारत में बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन्स में पुदुचेरी को कभी नहीं छोड़ सकते. पत्थरों से बने फ्रेंच क्वार्टर, सुनहरे समुद्र तट, स्वादिष्ट व्यंजन पेश करने वाले आरामदायक कैफे, मंदिर और ऑरोविले आश्रम वाला शहर, पुदुचेरी एक ही शहर में फ्रेंच और भारतीय संस्कृति को एक्सपीरियंस करने का एक बेहतरीन स्थान है. यदि आप सस्ते में यात्रा करना चाहते हैं और तो पुदुचेरी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
गोकर्ण: साउथ का फेमस बीच पैराडाइज गौकर्ण लग्जरी और बजट ट्रैवलर्स दोनों को अपनी ओर अट्रेक्ट करता है. आप यहां के समुद्र तटो पर टहलते हुए सनराइज और सनसेट का आनंद ले सकते हैं. साथ ही आप यहां पर सनसेट के साथ फूड भी एन्जॉय कर सकते हैं. यहां के बीचेस पर आपको बिल्कुल गोवा वाली फीलिंग आएगी. अगर आप बजट ट्रैवल कर रहे है तो एक बार इस जगह पर जरूर जाएं.
कन्याकुमारी: कन्याकुमारी भारत की सबसे अच्छे बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन्स में से एक है. यहां के शानदार बीच, बेहतरीन आर्टिटेक्चर और खूबसूरत मंदिर आपकी ट्रिप को यादगार बना देते हैं. अगर आप कहीं का भी ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो कन्याकुमारी को अपनी लिस्ट में जरूर एड करें. आपको बता दें कि कन्याकुमारी का रहना खाना बहुत सस्ता है और यहां पर पहुंचना भी बहुत आसान हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -