एक्सप्लोरर
नए साल पर साउथ इंडिया के इन हिल स्टेशन्स पर मनाएं छुट्टियां, खूबसूरती देख वहीं के हो जाएंगे आप
सभी को पहाड़ों की वादियों में छुट्टियां मनाना काफी पसंद है, लेकिन जब बात पहाड़ों की आती है तो हम उत्तराखंड की तरफ रुख करते हैं , लेकिन आज हम आपको साउथ के कुछ हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं.
![सभी को पहाड़ों की वादियों में छुट्टियां मनाना काफी पसंद है, लेकिन जब बात पहाड़ों की आती है तो हम उत्तराखंड की तरफ रुख करते हैं , लेकिन आज हम आपको साउथ के कुछ हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/873dfa49f71a5c973e6605c6eadb7b2d1669983924619603_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तमिलनाडु के खूबसूरत हिल स्टेशन
1/5
![समुद्र तल से 3500 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह स्टेशन तमिलनाडु के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. वालपराई में जंगल, पेड़ वादियां ट्रॉपिकल रेनफॉरेस्ट, और ना जाने कितनी खूबसूरती एक ही जगह पर बसी हुई है. पश्चिमी घाट की अन्नामलाई रेंज में स्थित यह तमिलनाडु के सबसे प्राचीन स्थानों में से एक है. यह जगह आपको ऐसी मनमोहक नजारे देगी कि आप कश्मीर की वादियों को भी भूल जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/eee22cce4fe27669537d5e2ff36de05e1f170.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समुद्र तल से 3500 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह स्टेशन तमिलनाडु के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. वालपराई में जंगल, पेड़ वादियां ट्रॉपिकल रेनफॉरेस्ट, और ना जाने कितनी खूबसूरती एक ही जगह पर बसी हुई है. पश्चिमी घाट की अन्नामलाई रेंज में स्थित यह तमिलनाडु के सबसे प्राचीन स्थानों में से एक है. यह जगह आपको ऐसी मनमोहक नजारे देगी कि आप कश्मीर की वादियों को भी भूल जाएंगे.
2/5
![प्रकृति की खूबसूरती को महसूस करना चाहते हैं तो तमिलनाडु के कुन्नूर जरूर जाइए, ये बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है जहां आपको चारों तरफ हरा-भरा और धुंध भरी घाटियां दिखाई देगी. यहां जाते हैं तो डॉल्फिन नोज, सिम्स पार्क किटी वैली, हिडेन वैली जैसी चीजों को बिल्कुल भी ना करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/391eb5cc574b242010da3a5ee5166c06a91f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रकृति की खूबसूरती को महसूस करना चाहते हैं तो तमिलनाडु के कुन्नूर जरूर जाइए, ये बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है जहां आपको चारों तरफ हरा-भरा और धुंध भरी घाटियां दिखाई देगी. यहां जाते हैं तो डॉल्फिन नोज, सिम्स पार्क किटी वैली, हिडेन वैली जैसी चीजों को बिल्कुल भी ना करें.
3/5
![अपनी छुट्टियों को रोमांचक बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप तमिलनाडु के नमक्कल जिले में स्थित कोल्ली हिल्स बेहतरीन पर्यटन स्थल है, जिसे कोल्लीमलाई के नाम से भी जाना जाता है. यहां आपको कुदरत के ऐसे ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे कि आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह जगह प्राकृतिक का अनमोल उपहार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/69989d25457055a745eb1928096242af96d74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी छुट्टियों को रोमांचक बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप तमिलनाडु के नमक्कल जिले में स्थित कोल्ली हिल्स बेहतरीन पर्यटन स्थल है, जिसे कोल्लीमलाई के नाम से भी जाना जाता है. यहां आपको कुदरत के ऐसे ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे कि आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह जगह प्राकृतिक का अनमोल उपहार है.
4/5
![पहाड़ों की बात होती है तो उत्तराखंड या फिर कश्मीर की बात आती है लेकिन तमिलनाडु में मौजूद येलागिरी छोटा सा हिल स्टेशन है जो प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. यहां की शांति और ग्रामीण सुंदरता खूब आकर्षित करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/cf0a8cb651c3a9643bcd649bc90d452d94e9d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहाड़ों की बात होती है तो उत्तराखंड या फिर कश्मीर की बात आती है लेकिन तमिलनाडु में मौजूद येलागिरी छोटा सा हिल स्टेशन है जो प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. यहां की शांति और ग्रामीण सुंदरता खूब आकर्षित करेगी.
5/5
![हम जब भी छुट्टियां ट्रिप का प्लान बनाते हैं तो कुल्लू मनाली, नैनीताल, शिमला आदि जगहों का ख्याल मन में आता है, लेकिन कुन्नूर के बाद एक और फेमस हिल स्टेशन है जो ऊटी के बेहद नजदीक है, वो है कोटागिरी, अगर आप भीड़ से हटकर प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाना चाहते हैं और एडवेंचर लवर है तो आपको कोटा गिरी जरूर जाना चाहिए. यहां की खूबसूरत वाटरफॉल यहां के पर्यटकों का मुख्य आकर्षण है. यह चाय कॉफी और खेती के लिए काफी फेमस जगह है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/9e516430d94290f0274136c106ee669e1e725.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जब भी छुट्टियां ट्रिप का प्लान बनाते हैं तो कुल्लू मनाली, नैनीताल, शिमला आदि जगहों का ख्याल मन में आता है, लेकिन कुन्नूर के बाद एक और फेमस हिल स्टेशन है जो ऊटी के बेहद नजदीक है, वो है कोटागिरी, अगर आप भीड़ से हटकर प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाना चाहते हैं और एडवेंचर लवर है तो आपको कोटा गिरी जरूर जाना चाहिए. यहां की खूबसूरत वाटरफॉल यहां के पर्यटकों का मुख्य आकर्षण है. यह चाय कॉफी और खेती के लिए काफी फेमस जगह है.
Published at : 02 Dec 2022 06:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)