एक्सप्लोरर
World Tourism Day: 50 हजार जेब में हों तो आप भी घूम सकते हैं ये देश, वीजा की भी नहीं है कोई जरूरत
दुनिया के ऐसे कई देश हैं जो सिर्फ पर्यटन से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं. उनकी इस मोटी कमाई में हम इंडियन का भी बहुत बड़ा सपोर्ट है.

लाखों की संख्या में भारतीय हर साल दूसरे देशों में घूमने जाते हैं. जिसके कारण दूसरे देशों के टूरिज्म को अच्छी -खासी कमाई होती है. इन देशों की फ्री एंट्री वीजा मिल जाती है.
1/5

भारत के पास में बसा देश भूटान आप वहां आराम से 50 हजार रुपये में घूम सकते हैं. क्योंकि यह पास में और सस्ता भी है. सबसे अच्छी बात यह है कि यहां भारतीयों को 15 दिन के लिए वीजा फ्री एंट्री मिलती है.
2/5

हिमालय में बसा ये देश हरियाली, बर्फ से ढकी चोटी, मठों और गजब की संस्कृति के लिए पहचाना जाता है. यह बिल्कुल प्रकृति की गोद में है.
3/5

हिंद माहासागर के बीचोंबीच बसा तट मॉरीशस काफी ज्यादा खूबसूरत है. यह भी आपके बजट में है आराम से आप 50 -1लाख तक में घूम सकते हैं. यह वीजा की कोई झंझट भी नहीं है.
4/5

थाईलैंड साउथ एशिया का स्वर्ग है. जहां आप आराम से घूम सकते हैं. यहां भी आप कम बजट में घूम सकते हैं. यहां भव्य मंदिर और ऐतिहासिक जगहें हैं.
5/5

कैरिबाई देश, जो नेचर आइलैंड यह भारतीयों का पसंदीदा आइलैंड है. पिटॉन्स नेशनल पार्क में आप 1,342 मीटर ऊंचा ज्वालामुखी देख सकते हैं. यहां भी आप 50-1 लाख रुपये तक आराम से घूम सकते हैं. वीजा का कोई झंझट नहीं.
Published at : 26 Sep 2024 05:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion