पॉल्यूशन से ब्रेक लेने के लिए ये हिल स्टेशन हैं बेस्ट, दिल्लीवालों को पहुंचने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा
दिल्ली में प्रदूषण के चलते लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. अगर आप भागदौड़ भरी जिंदगी और इस प्रदूषण से ब्रेक लेना चाहते हैं तो इस बार इन हिल स्टेशन का ट्रिप बनाइए. इन हिल स्टेशन पर आपको स्वच्छ हवा और सुकून मिलेगा. कई हिल स्टेशन पर तो स्नोफॉल भी शुरू हो गया है जिसके लिए अमूमन दिल्लीवासी महीनों पहले तैयार करते हैं. जानिए कौन-सी जगह हैं बेस्ट.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलैंसडाउन: दिल्ली से महज 261 किलोमीटर दूर उत्तराखंड का यह खूबसूरत हिल स्टेशन आपको रिफ्रेशिंग फील कराने के लिए शानदार है. नवंबर के महा यहां तापमान 15 से 5 डिग्री के आसपास रहता है. लैंसडाउन की खूबसूरत वादियों और ठंडक से आप अपने आपको रिफ्रेश कर सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए आप जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे या ट्रेन से कोटद्वार रेलवे स्टेशन उतरे.
मनाली: जब भी कोई ट्रिप या घूमने की बात आती है तो सबसे पहले इस डेस्टिनेशन का नाम हर किसी के दिमाग में आता है. दोस्त हो, फैमिली या कोई कपल, हर कोई मनाली जाना पसंद करता है. दिल्ली से इस खूबसूरत हिल स्टेशन की दूरी महज 537 किलोमीटर है. ट्रेन से अगर आप आते हैं तो आपको जोगिंदरनगर स्टेशन उतरना होगा जबकि हवाई मार्ग से आने पर भुंतर एयरपोर्ट उतरना होगा. इस समय मनाली का तापमान 5 डिग्री से 10 डिग्री तक रहता है. यदि ठंड एकाएक बढ़ जाती है तो कई बार बर्फबारी भी हल्की देखने को मिलती है.
शिमला: दिल्ली से सबसे पास ये हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती और अच्छे तापमान के लिए जाना जाता है. इस वक्त शिमला में तापमान 21 से 16 डिग्री के बीच रहता है जो घूमने के लिए बेस्ट है. दिल्ली से शिमला की दूरी महज 350 किलोमीटर है. ट्रेन से जाने के लिए आपको चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और हवाई मार्ग के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट जाना होगा.
रानीखेत: दिल्ली से महज 380 किलोमीटर दूर रानीखेत में आपको प्रकृति की उत्कृष्ट छटा देखने को मिलेगी. इस वक्त यहां का तापमान 17 से 22 डिग्री के आसपास रहता है. घूमने के लिए यहां गोल्फ कोर्स, झूला देवी मंदिर आदि कई पवित्र स्थल हैं. ट्रेन से पहुंचने के लिए आपको काठगोदाम रेलवे स्टेशन आना होगा और यहां से रानीखेत के लिए बस लेनी होगी. हवाई मार्ग से अगर आप आते हैं तो आपको पंतनगर एयरपोर्ट उतरना होगा और फिर रानीखेत के लिए बस या गाड़ी लेनी होगी.
नैनीताल: उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन नैनीताल पर्यटकों की पहली पसंद है. पहाड़ियों के बीच मौजूद ये हिल स्टेशन नैनी झील के लिए फेमस है. इस झील को आप नैनीताल के किसी भी कोने से देख सकते हैं. दिल्ली से इस हिल स्टेशन की दूरी महज 287 किलोमीटर है और आप यहां बस या ट्रेन से पहुंच सकते हैं. सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है और हवाई अड्डा पंतनगर एयरपोर्ट.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -