एक्सप्लोरर
Christmas 2022: शादी के बाद पहली बार क्रिसमस करना है सेलिब्रेट, तो इन रोमांटिक डेस्टिनेशन पर प्लान कर सकते हैं अपना वेकेशन
Travel Tips: क्या आपकी भी अभी-अभी शादी हुई है और शादी के बाद पहला त्योहार क्रिसमस आ रहा है, तो क्रिसमस पर आप अपने पार्टनर के साथ इन जगह घूमने जा सकते हैं और अपनी छुट्टियों को और मजेदार बना सकते हैं.
![Travel Tips: क्या आपकी भी अभी-अभी शादी हुई है और शादी के बाद पहला त्योहार क्रिसमस आ रहा है, तो क्रिसमस पर आप अपने पार्टनर के साथ इन जगह घूमने जा सकते हैं और अपनी छुट्टियों को और मजेदार बना सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/30f71e651e6d847b99971bd66ae9ae451671194896400506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए यह जगह हैं बेस्ट
1/5
![औली: अगर आप क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके में उत्तराखंड जाना चाहते हैं. तो यहां पर स्थित औली नामक हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां पर आपको हिमालय की खूबसूरती और बर्फबारी देखने का आनंद भी मिल जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/35199e37c614ef37523897b40600290318936.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
औली: अगर आप क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके में उत्तराखंड जाना चाहते हैं. तो यहां पर स्थित औली नामक हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां पर आपको हिमालय की खूबसूरती और बर्फबारी देखने का आनंद भी मिल जाएगा.
2/5
![गुलमर्ग: अगर आप क्रिसमस के मौके पर बर्फबारी देखना चाहते हैं, तो आप गुलमर्ग का प्लान बना सकते हैं. शादीशुदा कपल के लिए यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में से एक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/1d9217e04de34299a095bfd35169fbafe9e5d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुलमर्ग: अगर आप क्रिसमस के मौके पर बर्फबारी देखना चाहते हैं, तो आप गुलमर्ग का प्लान बना सकते हैं. शादीशुदा कपल के लिए यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में से एक है.
3/5
![पुडुचेरी: अगर आप कोई शांत और खूबसूरत जगह अपने पार्टनर के साथ घूमने जाना चाहते हैं, तो आप पुडुचेरी जा सकते हैं. क्रिसमस के मौके पर यहां पर बहुत खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेगा. यहां पर कई सारे प्रसिद्ध चर्च भी है, जहां पर आप क्रिसमस का लुत्फ उठा सकते हैं और यहां की खूबसूरती तो एक बार देखते ही बनती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/30ab613af6f4a62713c6d98615fec4920963d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुडुचेरी: अगर आप कोई शांत और खूबसूरत जगह अपने पार्टनर के साथ घूमने जाना चाहते हैं, तो आप पुडुचेरी जा सकते हैं. क्रिसमस के मौके पर यहां पर बहुत खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेगा. यहां पर कई सारे प्रसिद्ध चर्च भी है, जहां पर आप क्रिसमस का लुत्फ उठा सकते हैं और यहां की खूबसूरती तो एक बार देखते ही बनती है.
4/5
![शिलॉग: अगर आप क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों को यूटिलाइज करना चाहते हैं और कहीं बाहर जश्न मनाना चाहते हैं. तो आप शिलॉग की यात्रा कर सकते हैं. कपल्स के लिए यह जगह बेहतर विकल्प है. नॉर्थईस्ट का यह खूबसूरत स्थान आपको बहुत अच्छी वाइब देगा. बता दें कि शिलॉग गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां तक आप टैक्सी बस के जरिए जा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/4798e2ba87dcbe1c9ba81309c813cce7bc93a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिलॉग: अगर आप क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों को यूटिलाइज करना चाहते हैं और कहीं बाहर जश्न मनाना चाहते हैं. तो आप शिलॉग की यात्रा कर सकते हैं. कपल्स के लिए यह जगह बेहतर विकल्प है. नॉर्थईस्ट का यह खूबसूरत स्थान आपको बहुत अच्छी वाइब देगा. बता दें कि शिलॉग गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां तक आप टैक्सी बस के जरिए जा सकते हैं.
5/5
![केरल: केरल का ब्लैक वॉटर हो या खूबसूरत नजारे, यहां जाना तो एक बार बनता ही है और न्यूली मैरिड कपल के लिए तो क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके में केरल घूमने की योजना बनाना काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/15a2f96095608a4559c21ff2df395c8a95344.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केरल: केरल का ब्लैक वॉटर हो या खूबसूरत नजारे, यहां जाना तो एक बार बनता ही है और न्यूली मैरिड कपल के लिए तो क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके में केरल घूमने की योजना बनाना काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
Published at : 16 Dec 2022 07:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)