Manali में होती है कपल रोमांटिक एक्टिविटी, जल्द ही बना लीजिए गर्लफ्रेंड संग जाने का प्लान
आप पार्टनर के साथ मनाली जा रहे हैं, तो कम से कम 2 से 3 दिन निकालें. यह समय रोमांटिक एक्टिविटी के लिए सबसे सही है और मनाली की सुंदरता का आनंद लेने के लिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनाली में कई सुंदर जगहें हैं जो कपल के लिए बहुत अच्छी है. जैसे कि मशहूर रोहतांग पास, गुलाबा, कोठी, राफला झरना.
मनाली घाटी हरियाली से घिरी हुई है, जहां कपल ट्री हाउस में रुक सकते हैं और भीड़ से दूर एक शांत इलाके में एक-दूसरे के साथ समय बिता सकते हैं. यहां आप सूर्यास्त या सूर्योदय देख सकते हैं. ये बहुत ही रोमांटिक अनुभव हो सकता है. मनाली भी ऐसे अनुभव प्रदान करता है.
यदि आप हवाई-जहाज से मनाली जा रहे हैं, तो भुंतर सबसे निकटतम हवाई अड्डा है जो मनाली से 50 किमी दूर है. यहां से आप मनाली के लिए टैक्सी ले सकते हैं.
मनाली से 22 किमी दूर कुल्लू में स्थित भृगु झील तक पहुंचने में 2-3 घंटे का समय लगता है। यहां महर्षि भृगु ने ध्यान लगाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -