Delhi Unknown Places: दिल्ली के ये पुराने धार्मिक स्थल किसी जन्नत से कम नहीं हैं, क्या कभी घूमकर आए हैं?
वैसे तो दिल्ली की कई फैमस जगहों को आपने कई बार विजिट किया होगा पर आपकी नजर से कुछ प्लेसेस अब भी ऐसे हैं, जो हम दावा कर सकते हैं कि उन्हें आपने शायद ही देखा हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां, आज हम दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में आपको बताने आए हैं, जहां जाने पर आपको शांति और सुकून मिले और वह पूजा स्थल. जहां का दीदार कर आप यह जरूर कहेंगे इस जगह में पहले किसी ने क्यों नहीं बताया. चलिए जानें इन दिल्ली के शांतिपूर्ण पूजा स्थलों के बारे जो लोगों के नजरों से अब भी छुपे हुए हैं और इतिहास भी काफी पुराना है.
फतेहपुरी मस्जिद: यह मस्जिद आज की नहीं बल्कि 17वीं शताब्दी की है. इसे शाहजहां की पत्नी फतेहपुरी बेगम ने बनवाया था, जो चांदनी चौक में अब भी मौजूद है. यहां की वास्तुकला आपको दोबारा यहां आने पर मजबूर कर देगी.
सुनहरी मस्जिद: अगर आप दिल्ली गेट से लाल किले में प्रवेश करते हैं तो आपको यह मस्जिद नजर आएगा. इसका गोल्डन गुंबद और गेट की खूबसूरत नक्काशी आपका ध्यान जरूर खीचेगी. इस मस्जिद को अहमद शह की माता कुदसिया बेगम ने 1751 ई. में करवाया था.
सेंट मैरी चर्च: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास खरी बावली में ये चर्च मौजूद है. गुफा के आकार में बना ये चर्च आपको यहां पर दिल्ली की भागदौड़ वाली लाइफ से दूर सुकून की अनुभूति कराएगा.
गौरी शंकर मंदिर: यह मंदिर आज का नहीं बल्कि 800 साल पुराना है. यह मंदिर भी चांदनी चौक में ही स्थित है. यहां पर शिव भगवान के भक्तों का दर्शन के लिए तांता लगा रहता है.
गुरुद्वारा सीस गंज साहिब: चांदनी चौक तो आप कई बार गए होंगे वहां के फैमस मार्केट और पकवानों का स्वाद भी आपने खूब चखा होगा पर शायद ही आपकी नजर गुरुद्वारा सीस गंज साहिब पर गई हो. जी हां, यह गुरुद्वारा सिखों के 9वें गुरु गुरु तेग बहादुर सिंह का शहादत स्थल है. 1675 में उन्होंने अपने समुदाय को बचाने के लिए खुद की जान न्योछावर कर दी थी. यहां पर आकर आपको काफी शांति महसूस होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -