Destination Wedding: केवल 10 लाख के बजट में करना चाहते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग, इन जगहों में से करें सेलेक्ट
Destination Wedding Under 10 Lakh Rupees: शादी जीवन के सबसे बड़े पल में से एक है. लोग सालों से इस दिन को खास बनाने के सपने देखते हैं. लेकिन, कई बार हमारा बजट सपनों को पूरा करने में मुश्किल पैदा कर देता है. अगर आप भी अपनी शादी धूमधाम तरीके से डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके यह सपने पूरे हो सकते हैं. इन स्थानों पर आप आसानी से अपने डेस्टिनेशन वेडिंग के सपने को बेहद कम बजट में पूरा कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन स्थानों के बारे में जिससे आप 10 लाख रुपये में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं. वह स्थान है. (PC: Freepick)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभैरवगढ़ रिसॉर्ट,उदयपुर- आपको बता दें कि भैरवगढ़ रिसॉर्ट उदयपुर में 100 मेहमानों के दो दिन के रहने खाने को मिलाकर आपको 9.70 लाख रुपये चुकाने होगें. (PC: vachanamrut_holidays)
उम्मेद हवेली , जयपुर- ऊमैद हवेली में अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 2 दिन के 9.75 लाख रुपये चुकाने होंगे. इसमें खाना और रहना दोनों शामिल है. (PC: clickbynafees)
प्राइड सन विलेज रिसॉर्ट, गोवा- प्राइड सन विलेज रिसोर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग करने पर 100 मेहमानों के लिए आपको 8.50 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे. जिसमें रहना खाना दोनों है. (PC:goaandyou)
मरुगढ़ रिसोर्ट, जोधपुर- जोधपुर में मौजूद मरुगढ़ रिसोर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग करने पर 100 मेहमानों के लिए आपको 9.10 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे. जिसमें रहना खाना दोनों है. (PC:marugarh)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -