Destinations Perfect For Girls Trip: गर्ल गैंग के लिए बेस्ट हैं ये डेस्टिनेशन, यादगार पल बिताने के अलावा सेफ भी हैं ये प्लेसेस
अगर आप इस बार गर्ल गैंग के साथ ट्रैवलिंग की प्लानिंग कर रही हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए सेफ होने के साथ काफी रोमांचकारी भी होगीं. आइए जानते हैं इन प्लेसेस के नाम और उनकी खासियतों के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिमला: अगर आप गर्ल गैंग के साथ पहाड़ियों और बर्फ से ढकी वादियों में गुम हो जाना चाहते हैं तो ये जगह आप लोगों के लिए बेस्ट है. इस शांत जगह पर आपकी गैंग सेफ भी महसूस करेगी.
ऋषिकेश : अगर आप अपनी गर्ल गैंग के साथ कुछ एडवेंचर करना चाहती हैं तो ऋषिकेश आपके लिए बेस्ट है. यहां पर आप क्लिफ लीमिंग, रॉक क्लाइंबिग, ज़िपलाइनिंग और बंजी जंपिंग का पूरा मजा ले सकती हैं. इतना ही नहीं यहां पर आप गंगा नदी में सबसे लंबी रिवर राफ्टिंग का भी आनंद उठा सकती हैं.
जयपुर: अगर आप पुरानी विरासतों को देखने और उससे रूबरू होने की शौकीन हैं तो जयपुर से बेहतर आपके लिए कोई और जगह नहीं हो सकती. यहां पर आप रोचक शॉपिंग का भी मजा ले सकती हैं. पिंकी सिटी को 50 सबसे खूबसूरत शहरों में से एक कहा जाता है.
दार्जिलिंग: नेचर से प्यार है तो आप अपनी गर्ल गैंग के साथ दार्जिलिंग का रूख कर सकती हैं. सुंदर टॉय ट्रेन की सवारी, चाय के बगान, बौद्ध मठ और प्राचीन चीजों को देखने का यह शानदार विकल्प है.
अंडमान और निकोबार: अगर आपकी गर्ल गैंग समुद्री इलाके में अपनी शाम गुजराना चाहती है तो अंडमान निकोबार से बेहतर और कोई जगह नहीं हो सकती. यह काफी शांत और रोमांचकारी दोनों ही है. यहां पर कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर घूमने के लिए गर्ल गैंग के साथ जाया जा सकता है.
केरल: केरल को भारत का स्वर्ग भी कहा जाता है. यहां का नेचुरल वातावरण, शांत बैकवॉटर और सबसे खास यहां का मौसम आपको यहां दोबारा आने पर मजबूर कर देगा. यहां पर आपको जंगल सफारी और वाइल्डलाइफ का अद्भुत नजारा मिलेगा.
कुर्ग: कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यहां के मन मोह देने वाले पर्यटक स्थल आकर्षण का केंद्र है. जिसमें एबी फॉल्स, इरुप्पु फॉल्स, ताडियांडामोल पीक, बारापोल नदी और कुमारा पर्वत ट्रेक सबसे बेस्ट हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -