घर पर वेस्ट ना करें Long Weekend, मथुरा-वृंदावन घूमने का बनाएं प्लान
दिल्ली से मथुरा का सफर यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से सिर्फ दो और आध घंटे का है.आप अपनी गाड़ी या बस से दिल्ली से मथुरा जा सकते हैं. आप ट्रेन से भी जा सकते हैं, जो न्यू दिल्ली और हज़रत निजामुद्दीन से चलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप अपनी यात्रा के पहले दिन सुबह में मथुरा में स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि को देख सकते हैं. सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर एक और द्वारकाधीश मंदिर भी है.आप मथुरा के प्रसिद्ध स्थलों को तीन से चार घंटे में देख सकते हैं.
दूसरे दिन, मथुरा से वृंदावन जाएं और वृंदावन के प्रसिद्ध मंदिरों और गलियों में पूरे दिन बिताएं. सुबह में, पुराने वृंदावन का दौर करें जहां श्री बाँके बिहारी मंदिर, निधिवन, राधा वल्लभ राधा रमण, यमुना घाट, चिर घाट आदि हैं.
तीसरे दिन, श्री राधा रानी के गाँव बरसाना जाएं. बरसाना में, दोपहर तक श्री राधा रानी मंदिर, कुसुम सरोवर, कीर्ति मंदिर आदि जैसी प्रसिद्ध जगहें जाएं.
यात्रा के आखिरी दिन, गोवर्धन जाएं और यहां स्थित गोवर्धन पर्वत का 7 कोस का परिक्रमा करें. आप कदाचित पैदल या ई-रिक्शा से भी परिक्रमा कर सकते हैं.आप गोवर्धन में स्थित राधा कुंड भी देख सकते हैं और शाम तक घूमते हुए, आप दिल्ली के लिए रुख कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -