बारिश के मौसम में पिकनिक का मजा दोगुना करना है? तो बैग में रखें ये जरूरी सामान
वाटरप्रूफ बैग : वाटरप्रूफ बैग में अपने सामान को रखें ताकि आपके कपड़े, फोन और अन्य जरूरी चीजें गीली न हों. इससे आपका सामान सेफ रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्स्ट्रा कपड़े : बारिश में कपड़े गीले होना आम बात है, इसलिए एक सेट एक्स्ट्रा कपड़े जरूर रखें. गीले कपड़ों को बदलकर आप आरामदायक महसूस करेंगे.
प्लास्टिक शीट या पिकनिक मैट : बैठने के लिए एक प्लास्टिक शीट या वाटरप्रूफ पिकनिक मैट साथ रखें. यह जमीन को सूखा रखेगा और आपको गीली जमीन पर बैठने से बचाएगा.
रेनकोट और छाता : बारिश में भीगने से बचने के लिए रेनकोट और छाता सबसे जरूरी सामान है. ये आपको सूखा रखेंगे और आप आराम से पिकनिक का मजा ले सकेंगे.
स्नैक्स और पानी : पिकनिक पर स्वादिष्ट स्नैक्स और पानी की बोतलें जरूर ले जाएं. बारिश के मौसम में गर्मागर्म चाय या कॉफी भी मजेदार हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -