Goa के अलावा यहां हैं भारत के 5 सबसे सुंदर बीच, खूबसूरती ऐसी कि मन मोह ले
जब भी रूटीन लाइफ से बोर हो रहे हों तो घूमने निकल जाना चाहिए. हममें से बहुतों को पहाड़ पसंद होते हैं, तो वहीं बहुत सारे लोगों को समंदर किनारे जाना अच्छा लगता है. भारत के समुद्री किनारों का जिक्र होते ही अक्सर युवाओं की जुबां पर गोवा का नाम आता है, वहीं बहुतों के पास अंडमान निकोबार का अनुभव होता है, लेकिन इनके अलावे भी कई ऐसे समुद्री किनारे यानी कि बीच हैं, जहां की खूबसूरती आपका दिल छू लेगी. हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही 5 खूबसूरत बीच के बारे में:
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअसम में ब्रह्मपुत्र नदी में बसा माजुली आइलैंड अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी. अपने लाइफ पार्टनर या दोस्त-परिवार संग यहां जाना आपके लिए जीवन की यादगार यात्रा बन जाएगी.
अरब सागर पर स्थित कर्नाटक का एक शहर है- गोकर्ण. गोकर्ण को अक्सर कम भीड़ वाला गोवा भी कहा जाता है. कारण कि यहां कई आकर्षक समुद्र तट हैं, जहां आप सुकून से कुछ समय बिता सकते हैं. गोकर्ण बीच, कुडले बीच, याना, हाफ मून बीच, और पैराडाइज बीच के अलावा यहां घूमने के लिए महाबलेश्वर मंदिर और कोटि तीर्थ सहित कई पवित्र स्थल हैं.
आइलैंड की खूबसूरती और जंगल, खजूर और खूबसूरत नारियल के पेड़ों का मनमोहक नजारा देखना हो तो आप लक्षद्वीप आइलैंड जरूर जाएं. यहां ना केवल देश भर के पर्यटक, बल्कि विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में आते हैं. लक्षद्वीप में कुल 36 आइलैंड हैं, लेकिन केवल 10 आइलैंड पर ही जनजीवन है.
प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच सुकून के पल बिताना हो तो दमन और दीव पहुंचें. यह अपने आकर्षण और खूबसूरती के लिए विश्व भर में जाना जाता है. यहां आप भारत के कई ऐतिहासिक इमारतों से भी परिचित होंगे. भारत में पहली बार विदेशी इसी द्वीप पर आए थे. दमन और दीव अलग-अलग आइलैंड है.
दरअसल, ये कुछ ऐसे समुद्री किनारे और आइलैंड है, जो प्रकृति की खूबसूरती का मिसाल है. इन समुद्री किनारों और आइलैंड्स की सैर करना आपके लिए एक अलग अनुभव होगा. इन जगहों पर घूमने के लिए कई टूर एंड ट्रैवल एजेंसियां बजट में पैकेज उपलब्ध करवाती हैं.
सेंट मेरीज जैसे आइलैंड के बारे में बहुत कम जानते हैं. ये आइलैंड कर्नाटक में है. दरअसल, इस आइलैंड पर जाकर आपको लगेगा कि आप आप विदेश में हैं. यहां की चमक और खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. कर्नाटक के प्रमुख बंदरगाह में सेंट मेरीज का नाम आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -