Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मानसून में पहाड़ छोड़ें, राजस्थान की इन शानदार जगहों पर घूमने जाएं, लगती हैं बहुत खूबसूरत
उदयपुर : उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. मानसून में यहां की झीलें भर जाती हैं और हरियाली से शहर की खूबसूरती और बढ़ जाती है. आप यहां की सिटी पैलेस, फतेह सागर झील और पिछोला झील का लुत्फ उठा सकते हैं. बारिश के दौरान यहां की सड़कों और महलों का नजारा बेहद खूबसूरत होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबूंदी : बूंदी का छोटा सा शहर भी मानसून में घूमने के लिए एक अद्भुत जगह है. यहां की तारागढ़ किला, बूंदी पैलेस और रानीजी की बावड़ी देखने लायक हैं. बारिश के दौरान बूंदी की सड़कें और इमारतें और भी आकर्षक लगती हैं.
अजमेर : अजमेर में स्थित अनासागर झील और दरगाह शरीफ मानसून में बेहद आकर्षक लगते हैं. झील के किनारे बैठकर बारिश का आनंद लेना एक अनोखा अनुभव होता है. मानसून के दौरान दरगाह शरीफ का माहौल भी बहुत खुशनुमा होता है. तारागढ़ किला और अढ़ाई दिन का झोंपड़ा भी देखने लायक जगहें हैं.
चित्तौड़गढ़ : चित्तौड़गढ़ का किला भारत का सबसे बड़ा किला है और मानसून में यहां का दृश्य बहुत सुंदर होता है. बारिश के मौसम में किले की ऊंचाई से पूरे शहर का दृश्य बेहद मनमोहक लगता है. रानी पद्मिनी का महल और विजय स्तंभ भी जरूर देखें.
माउंट आबू : राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू मानसून में बहुत सुंदर लगता है. यहां की नक्की झील, दिलवाड़ा जैन मंदिर और सनसेट पॉइंट देखने लायक जगहें हैं. बारिश के मौसम में यहां की हरियाली और ठंडी हवा आपको ताजगी का एहसास कराएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -