Things to Do in Varansi: मौज मस्ती और धर्म का अजब संगम, जानें- सिर्फ एक हजार रुपये में कैसे घूम सकते हैं बनारस?
गंगा किनारे बसे बनारस शहर को हिंदु धर्म में खास तीर्थ स्थलों में जाना जाता है. इसे भगवान शिव की नगरी, अध्यात्म का शहर, धार्मिक राजधानी और पुरातन संस्कृति की कहानी वाला शहर कहा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबनारस शहर का जिक्र सरकारी कागजों में वाराणसी नाम से होता है. इसके अलावा ये सुंदर शहर काशी नाम से भी प्रचलित है. माना जाता है कि प्राचीनकाल में हुए एक राजा काशा के नाम पर शहर का नाम काशी पड़ा.
अस्सी घाट वाराणसी का सबसे दक्षिणी घाट है. यह घाट असी और गंगा नदियों के संगम पर बसा हुआ है. यहां पर सैकड़ों लोग गंगा नदी में मन मोह लेने वाला सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत दृश्य देखने आते है.
वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. मंदिर सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर खुलता है. यहां प्रतिदिन पांच बार भगवान शिव की आरती होती है.
शहर की दशाश्वमेध घाट हर शाम आयोजित होने वाली गंगा आरती के लिए सबसे प्रसिद्ध है. हर दिन सैकड़ों देसी और विदेशी लोग इसे देखने आते हैं. ऐसा माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां भगवान ब्रह्मा ने दशा अश्वमेध यज्ञ किया था.
सुकून भरे बनारस शहर में आपको खाने-पीने की चिंता करने की कोई वजह ही नहीं है. यहां खाने के कई विकल्प मिलते हैं. खाने में स्वाद तो होता ही है साथ ही ये जेब पर भारी भी नहीं पढ़ता. एक बार के खाने-पीने का बिल लगभग ₹100-150 आएगा.
काशी में चल रही नाव और क्रूज से आप गंगा की लहरों का आनंद ले सकते है.घाटों की खूबसूरती को देखने की हसरत रखने वाले भी इसकी सवारी कर सकते है.आप शेयर बोट में बोटिंग करेंगे तो 1000 रुपए से कम में काम हो जाएगा
यहां आपको ठहरने के लिए कई बजट फ्रेंडली ऑप्शन मिल जाएंगे. बनारस एक ऐसा शहर है, जहां आप हर दिन मात्र 300 रुपए में ही रह सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -