एक्सप्लोरर
पहली बार गोवा जा रहे हैं तो क्या-क्या करें, पहले ही जान लें ये बातें
गोवा इतना सुंदर है कि आपको बार-बार वहां जाने का मन करेगा. अगर आप कभी गोवा नहीं गए हैं और यह सोच रहे हैं कि वहां जाकर आप क्या कर सकते हैं तो ये पढ़ें.

गोवा इतना सुंदर है कि आपको बार-बार वहां जाने का मन करेगा. अगर आप कभी गोवा नहीं गए हैं और यह सोच रहे हैं कि वहां जाकर आप क्या कर सकते हैं तो ये पढ़ें.
1/5

गोवा को नजदीक से देखना चाहते हैं तो स्कूटर से जाने से अलावा कोई बेहतरीन यात्रा नहीं हो सकती. यहां आपको किराए पर स्कूटर मिलेगा, जिससे आप टैक्सी पर पैसे बचा सकते हैं और गोवा को और पास से देखने का एक मौका भी मिलेगा.
2/5

गोवा में आपको अरब, पोर्चुगीज, फ्रेंच, ब्राजीलियन, अफ्रीकी, चाइनीज, कोंकण, मलबार जैसे सभी प्रकार के खाने की चीजें मिलेगी. यहां सीफूड भी शानदार है. अगर आप एक नॉन-वेजेटेरियन हैं, तो आपको गोने फिश करी और बेबीनका जरूर चखना चाहिए.
3/5

यहां आपको जेट स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, विंडसर्फिंग, कायाकिंग, पैरासेलिंग का आनंद लेने का भी मौका मिल सकता है. आप इन सभी एडवेंचर स्पोर्ट्स में इतना मजा करेंगे कि आपको बार-बार ये करने का मन करेगा.
4/5

अगर आप ने गोवा में समुद्र जीवन नहीं देखा है तो आपने क्या देखा है? वैगेटर, कैंडोलिम, कालांगुट, बागा जैसी प्रमुख बीचों का दौरा करते समय ऐसे बीचों पर ना जाएं जहां भीड़ कम है. ऐसे एक बीच पर जाएं जहां अधिक मजा कर सकेंगे. इसमें बटरफ्लाई बीच, काकोलेम बीच, मोबर बीच शामिल हैं.
5/5

गोवा में सिर्फ बीच ही नहीं किले भी हैं. यदि आप इतिहास प्रेमी हैं, तो आप निश्चित रूप से यहां जाएं. इन किलों से सूर्यास्त बहुत ही सुंदर दिखता है. छापोरा किला, आगोदा किला, रायस मागोस किला कुछ ऐसे किले हैं, जहां शाम बहुत ही खूबसूरत होती हैं.
Published at : 05 Mar 2024 03:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion