एक्सप्लोरर
अंडमान निकोबार जाने का प्लान बना रहे हैं? इन 5 जगहों की खूबसूरती दिल में बसती है, देखना ना भूलें
अगर आप अंडमान निकोबार जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी. यहां की पांच खास जगहों को देखना न भूलें, क्योंकि ये आपकी यात्रा को खास और यादगार बना देंगी.

अंडमान निकोबार द्वीप समूह एक ऐसा स्थान है जहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण आपका दिल जीत लेंगे. यदि आप यहां की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 जगहों को अपनी सूची में जरूर शामिल करें. ये जगहें आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी.
1/5

राधानगर बीच : राधानगर बीच हवलॉक द्वीप पर स्थित है और इसे एशिया का सबसे सुंदर बीच माना जाता है. सफेद रेत और नीले पानी का यह संगम देखकर आपको यहां से वापस जाने का मन नहीं करेगा. सूर्यास्त के समय यह बीच और भी खूबसूरत हो जाता है.
2/5

सेलुलर जेल : सेलुलर जेल, जिसे काला पानी के नाम से भी जाना जाता है, स्वतंत्रता संग्राम के वीरों की यादों को ताजा करती है. यह जेल ब्रिटिश काल में स्वतंत्रता सेनानियों को कैद करने के लिए बनाई गई थी. यहां की दीवारें उन वीरों की कहानियां बयां करती हैं जिन्होंने अपने देश के लिए बलिदान दिया.
3/5

रॉस आइलैंड : रॉस आइलैंड कभी अंग्रेजों का मुख्यालय हुआ करता था. यहां की इमारतें और चर्च ब्रिटिश काल की झलक दिखाते हैं. प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ यहां का ऐतिहासिक महत्व भी लोगों को आकर्षित करता है.
4/5

मरीन नेशनल पार्क : वंदूर में स्थित मरीन नेशनल पार्क समुद्री जीवन को करीब से देखने का बेहतरीन स्थान है. यहां आपको विभिन्न प्रकार की मछलियां, कोरल रीफ्स और अन्य समुद्री जीव-जंतु देखने को मिलेंगे. स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग के शौकीनों के लिए यह जगह स्वर्ग है.
5/5

बाराटांग आइलैंड : बाराटांग आइलैंड अपने लाइमस्टोन गुफाओं और मड वॉल्कैनो के लिए प्रसिद्ध है. इन गुफाओं में पहुंचने के लिए नाव की सवारी करनी पड़ती है, जो अपने आप में एक रोमांचक अनुभव है. यहां की गुफाएं अद्भुत प्राकृतिक संरचनाओं से भरी हुई हैं, जो किसी कला के नमूने से कम नहीं लगतीं.
Published at : 02 Jun 2024 02:02 PM (IST)
Tags :
Travelऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion