Golden Chariot: भारत की वो ट्रेन, जिनके सामने 5 स्टार होटल भी काफी कमजोर लगते हैं
साल दर साल भारतीय रेलवे में सफर करना और ज्यादा आरामदायक और लग्जरी बनते जा रहा है. भारतीय रेलवे भी समय-समय पर अपने यात्रियों की यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए कई तरह के बदलाव अपने कार्यशैली में कर रहा है. आज हम आपको भारत की एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने वाले हैं जिसमें यदि अगर लोग बैठ जाए तो फिर उनका मन उससे बाहर आने का नहीं करता. यानी ये ट्रेन किसी लग्जरी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं इतनी प्रीमियम और ख़ास हैं कि आप इन्हें लिए बिना नहीं रह पाएंगे. इस ट्रेन का नाम है गोल्डन चेरियट जिसका मतलब है स्वर्ण रथ. दुनिया भर में मौजूद लग्जरी ट्रेनों में से एक ट्रेन गोल्डन चेरियट भी है. आइए जानते हैं इस ट्रैन की खासियत क्या है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वर्ण रथ यानी गोल्डन चेरियट में यात्रियों को स्पा समेत कई सुविधाएं मिलती हैं. ट्रेन के इंटीरियर को इस कदर डिज़ाइन किया गया है कि यात्रियों को बिल्कुल एक फाइव स्टार वाला फील आए. इस ट्रेन की शुरुआत कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा 2008 में की गई थी. कुछ साल बाद इसका संचालन आईआरसीटीसी ने अपने पास ले लिया और तब से लगातार लोगों को इसकी सेवा दी जा रही है.
ट्रेन का बाथरूम भी किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. इसमें आपको वो तमाम सुख सुविधाएं मिलेंगी जिससे आप अपने आपको पैंपर कर सकते हैं. ट्रेन के सारे केबिन एयर कंडीशन है और वाई-फाई की सुविधा सभी में मिलती है.
स्वर्ण रथ के अंदर एक शानदार स्पा भी है जिसमें यात्री आयुर्वेदिक मसाज का मजा ले सकते हैं. सफर के दौरान यदि आपको थकान लग रही है तो आप इस स्पा में जाकर अपनी पूरी थकावट मिटा सकते हैं.
अगर आप फिजिकल एक्टिविटी किए बिना नहीं रह सकते तो इस स्वर्ण रथ में यात्रियों के लिए जिम, लाउंज, कॉन्फ्रेंस रूम आदि की सुविधा भी मौजूद है. बता दें साल 2013 में गोल्डन चेरियट एशिया की अग्रणी लग्जरी ट्रेन का पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है.
गोल्डन चेरियट में मदिरा नाम का एक आलीशान लाउंज भी है जिसमें यात्री बेहतरीन कॉकटेल और अलग-अलग फ्लेवर ड्रिंक का मजा ले सकते हैं. सफर के दौरान यात्रियों को बेंगलुरु, मैसूर, हंपी, वेल्लूर, काबिनी, बदामी, गोवा के भव्य नजारों का दीदार करने का मौका भी मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -