Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Year Ender 2023: इस साल Google सर्च पर टॉप पर रहीं ये 10 डेस्टिनेशंस, इनमें से 4 इंडिया के नाम
वियतनाम : गूगल सर्च पर इस साल वियतनाम टॉप है. बेहद खूबसूरत व्यू ओर सुपर डिलीशियस टेस्ट, और खूबसूरती से भरी ये डेस्टिनेशन लोगों की फेवरेट बन गई है. तो अगर आप नए साल पर कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो वियतनाम एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोवा : इसके बाद आता है गोवा का नाम. ये जगह एक तरफ जहां हनीमून के लिए बेस्ट मानी जाती है, तो वहीं इस जगह को वीकेंड मनाने के लिए भी सबसे बेस्ट माना जाता है. गूगल सर्च में गोवा को दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. यहां की खूबसूरती दूर-दूर से लोगों को खींच लाती है.
बाली : खूबसूरती से लबरेज़ बाली को देवताओं की भूमि भी माना जाता है. बाली प्राकृतिक सुंदरता का खज़ाना है और हर साल यहां घूमने जाने वालों के पर्यटकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. यही वजह है कि साल 2023 में गूगल सर्च इंजन पर बल्कि तीसरा सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला डेस्टिनेशन बन गया है.
श्रीलंका: श्रीलंका साल 2023 में गूगल सर्च पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले डेस्टिनेशंस में चौथे नंबर पर है. श्रीलंका बेहद खूबसूरत जगह है और यहां पर्यटकों को देने के लिए बहुत कुछ है.
थाईलैंड : यहां के खूबसूरत हरे भरे जंगल, समुद्र तट और शॉपिंग लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित करती है. थाईलैंड के फुकेट, कोह फी, करावी जैसे स्पॉट्स बहुत फेमस हैं.
कश्मीर : कश्मीर को यूं ही धरती का स्वर्ग नहीं कहा जाता. यहां के खूबसूरती किसी को भी दीवाना बना सकती है. कश्मीर छठवीं नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला डेस्टिनेशन है. बर्फ से सराबोर खूबसूरत वादियों के बीच जाकर कुछ पल के लिए लोग इस खूबसूरती में डूब जाते हैं.
कूर्ग : कर्नाटक का कुर्ग सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस में से एक है. यहां की खूबसूरत झीलें, किले, संग्रहालय और प्राकृतिक खूबसूरती देखने लायक है. लाखों की संख्या में हर साल पर्यटक इस खूबसूरती को देखने जाते हैं. यही वजह है कि गूगल सर्च पर इस डेस्टिनेशन को सातवें नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.
अंडमान एंड निकोबार आइलैंड: अगर आप एडवेंचर के शौकीन है और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच वक्त बिताना पसंद करते हैं तो यह डेस्टिनेशन आपके लिए सबसे बेस्ट है. अंडमान निकोबार आइलैंड को गूगल सर्च में आठवां नंबर मिला है.
इटली : गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले फॉरेन डेस्टिनेशन में इटली ने नौवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. खूबसूरती के मामले में इटली का कोई मुकाबला नहीं है.
फिल्में हो या रियल लाइफ स्विट्जरलैंड को हमेशा से ही ड्रीम डेस्टिनेशन के तौर पर देखा गया है. यहां की खूबसूरती, बर्फीला मौसम और पहाड़ी यश चोपड़ा के फिल्मों की याद दिला देते हैं. गूगल सर्च पर दसवें नंबर पर स्विट्जरलैंड ने अपनी जगह बनाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -