'चल यार इंडिया गेट देखने चलते हैं'... अगर पहाड़ों पर होते मोनुमेंट्स तो कैसा होता नज़ारा, AI ने दिखाया
कुतुब मीनार की खूबसूरत इमारतें दिल्ली के सबसे शानदार स्थलों में से एक हैं. अगर कुतुब मीनार पहाड़ों के पास होता तो इतना खास नजर आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगेटवे ऑफ इंडिया को मुंबई का ताजमहल माना जाता है. ये जमीन से 26 मीटर ऊंचाई है. अगर ये पहाड़ों पर होता तो नजारा कुछ ऐसा होता.
हुमायूँ का मकबरा इमारत परिसर मुगल वास्तुकला से प्रेरित मकबरा स्मारक है. दिल्ली में हुमायूं का मकबरा, 16वीं शताब्दी में बनाया गया था. अगर हुमायूँ का मकबरा पहाड़ों पर होता तो ऐसा दिखता.
दिल्ली में स्थित इंडिया गेट स्वतंत्र भारत का राष्ट्रीय स्मारक है. यह दुनियाभर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी है. अगर ये पहाड़ों पर होता तो नजारा कुछ ऐसा होता.
दिल्ली में स्थित जामा मस्जिद को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं. ये मस्जिद अपने वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है. अगर जामा मस्जिद पहाड़ों पर होती तो इतनी खुबसूरत नजर आती.
ताज महल को प्यार का प्रतीक माना जाता है. अपनी भव्य सुंदरता और शानदार इतिहास के लिए दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता रहा है. ये देश का सबसे अधिक देखा जाने वाला पर्यटक आकर्षण है. अगर ताज महल पहाड़ों पर होता तो उसका नजारा कुछ ऐसा नजर आता.
लाल किला एक पर्यटक आकर्षण स्थल है और आप दिल्ली घूमने जाएं तो इसे अवश्य देखें. अगर लाल किला पहाड़ों पर होता तो उसका वह कुछ ऐसा दिखाई देता.
चारमीनार नाम ही आकर्षण का केंद्र है. चारमीनार जिसका अर्थ है चार स्तंभ. एक स्मारक और मस्जिद के रूप में बनाया गया था, जो बाद में हैदराबाद के लिए एक वैश्विक प्रतीक बन गया. अगर चारमीनार पहाड़ों के पास होता तो इतना सुंदर नजर आता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -