Honeymoon Planning: हनीमून को बनाना चाहते हैं यादगार, इन गलतियों को करने से बचें
Honeymoon Planning: शादी के बाद हर कपल के लिए हनीमून बेहद खास होता है. शादी की लंबी चौड़ी रस्मों के बाद कपल हनीमून पर एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना चाहता है. ऐसे में इसकी प्लानिंग बिल्कुल परफेक्ट होनी चाहिए. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जिसे हर हनीमून कपल को करने से बचना चाहिए. इससे आपका यह सफर शानदार और यादगार बन सकता है. जानते हैं उन गलतियों के बारे में- (PC: Freepick)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीजन चेक करना ना भूलें- अगर आप हनीमून के लिए किसी दूसरे देश या भारत के दूसरे हिस्से में जा रहे हैं तो वहां का सीजन जरूर चेक कर लें. यह सुनिश्चित करें कि उस जगह का मौसम आपको सूट करेगा या नहीं. सब चेक करने के बाद ही बुकिंग कराएं. (PC: Freepick)
घूमने की प्लानिंग ठीक से ना करना- कई बार लोग कहीं जाने से पहले उस जगह के बारे में घूमने की ठीक से प्लानिंग नहीं करते हैं. इस बात का ख्याल रखें कि एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से आपका होटल कितना दूर है. इसके साथ उस जगह घूमने वाली जगहों की लिस्ट बनाना ना भूलें. (PC: Freepick)
सोशल मीडिया पर टाइम बिताना- हनीमून पर गए कपल को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि वह सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें. इस खास समय को अपनी लाइफ पार्टनर के साथ स्पेंड करें. इसके साथ ही फ्रेंड्स और फैमिली से भी कम ही बात करें. (PC: Freepick)
पूरे टाइम रूम में ना रहें- आप जिस भी जगह हनीमून मनाने गए हैं इस बात का खास ख्याल रखें कि पूरा समय सिर्फ रूम में ना बिताएं. इसके बजाय आप बाहर निकल कर उस जगह की खूबसूरती को भी एन्जॉय करें. (PC: Freepick)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -