समुद्र तट, झील और पहाड़ियों के हैं शौकीन तो इन जगहों का ट्रिप करें प्लान, देखें तस्वीरें
न्यूफाउंडलैंड उत्तरी अमेरिका में कनाडा तट पर स्थित सबसे अधिक आबादी एक बड़ा द्वीप है. खूबसूरत पहाड़ियों से गिरा न्यूफाउंडलैंड ट्रैकिंग करने वालों के लिए स्वर्ग कहा जाता है. यहां की पहाड़ियों को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया हुआ है.(फोटो- scenicfever- @ambaldauf)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया भर में ऐसे कई स्थान हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं. इन जगहों को देखने और यहां समय बिताने के लिए दुनिया भर से सैलानी यहां आते हैं. अगर आप भी ऐसे ही किसी खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाना चाहते हैं, तो यहां जानें दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में...(फोटो- scenicfever- @ambaldauf)
पोलिनेशिया ओशिनिया का एक उप-समूह है, जो मध्य और दक्षिणी प्रशांत महासागर में बिखरे हुए 1,000 से अधिक द्वीपों से बना है. यह जगह दुनिया के बेहतरीन जगहों में एक है. सैलानियों को यहां एक बार यात्रा जरूर करनी चाहिए.(फोटो- scenicfever- @ambaldauf)
इटली में घूमने के लिए समुद्र तट, झीलों और पहाड़ियां आदि खूबसूरत जगह है. इटली का इतिहास, कला, संगीत, संस्कृति, पवित्र स्थलों आदि को आप देख सकते है. इटली में घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से अक्टूबर है. वैसे तो आप कभी भी घूमने जा सकते हो. इटली के अद्भुत रहस्यों को देख कर हैरान हो जाएगें.(फोटो- scenicfever- @ambaldauf)
दुनिया के बेहतर्नी जगहों में Tuscany भी एक जगह है. यह मध्य इटली का एक क्षेत्र है जिसका लगभग 23,000 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल है और यहां लगभग 3.8 मिलियन निवासियों की आबादी है.(फोटो- scenicfever- @ambaldauf)
संयुक्त राज्य अमेरिका में बिस्केन खाड़ी के पास दक्षिणपूर्वी फ्लोरिडा के इस खूबसूरत शहर में घूमने की कई जगहें हैं. मियामी बंदरगाह को “विश्व की क्रूज राजधानी” के रूप में जाना जाता है. अपने समुद्र तटों, खरीदारी और भोजन के लिए इस जगह को जाना जाता है. यहां का सनसेट देखने की ख्वाहिश दुनियाभर के सैलानियों को होती है. (फोटो- scenicfever- @ambaldauf)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -