फरवरी में ट्रिप का प्लान है तो बिना सोचे बुक कर लीजिए पुडुचेरी की टिकट...यादगार हो जाएगी ट्रिप
रॉक बीच बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक बीच है, जो प्रोमिनाड बीच से सटे फ्रेंच शहर के ठीक सामने मौजूद है. यहां हर वक्त सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती है. बीच पर टहलते हुए ठंडी समुद्री हवा बेहद सुकून का अहसास कराती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरबिंदो आश्रम भी प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है, जोकि पांडिचेरी के व्हाइट टाउन में स्थित है.कई लोग यहां अपने मन की शांति के लिए आते हैं. ज्ञान की प्राप्ति के लिए आश्रम बहुत ही अच्छा है
पुडुचेरी के फ्रेंड शहर से लगभग 30 मिनट की दूरी पर मौजूद ये ईडन बीच बहुत ही लोकप्रिय स्थल है. इसके आस पास कई कैफे मौजूद है, जहां पर बैठकर आप कॉफी का लुत्फ उठा सकते हैं.
प्रोमिनाड बीच पांडिचेरी का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, पक्षियों की चहचहाहट के बीच इस समुंद्र तट पर टहलना आपके लिए सुखद और यादगार अनुभव होगा
पैराडाइज बीच पुडुचेरी के सबसे साफ-सुथरे बीच में से एक है. कपल के लिए ये बीच एकदम परफेक्ट है, समुद्री तट के किनारे आपका बहुत ही अच्छा वक्त गुजार सकता है.
सेरेनिटी बीच पांडिचेरी शहर के बाहरी इलाके में स्थित है.यह शहर से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. शांत वातावरण में स्थित इस बीच पर कपल होनमून मनाने आते हैं. शहर से थोड़ा दूर होने की वजह से यहां पर पर्यटकों की ज्यादा भीड़ नहीं होती.
ऑस्टरी झील पांडिचेरी की सबसे खूबसूरत झील है, जो शहर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.यहां पर आपको प्रकृति की सुंदरता देखने मिलेगी.इस झील में आप नाव की सवारी का भी आनंद उठा सकते हैं.इसके आसपास कई सारे रेस्टोरेंट भी मौजूद है जहां पर आप स्वादिष्ट खाने का आनंद उठा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -