मानसून में प्लान कर रहे हैं वेकेशन तो इन चीज़ों को पैक करना ना भूलें...
बारिश के मौसम में अगर आप ट्रैवल करने वाले हैं तो आप अपने वाटर प्रूफ बैग साथ में कैरी करें. इससे आपका कई जरूरी सामान जैसे मोबाइल वॉच, फोन वगैरा सुरक्षित रह सकता है. इसके अलावा अपने साथ आप टॉवल और टिशूज भी रखें ताकि पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमॉनसून में ट्रैवल करने से पहले अपना एक मेडिकल किट तैयार कर लें. जिसमें आप जरूरी एंटीबायोटिक्स दवाई, फर्स्ट एड किट, बुखार और दर्द की दवाई, विक्स वगैरह पैक कर लें. इससे आपकी यात्रा आसान हो जाएगी.
वैसे तो ट्रेवल करने के दौरान सूती कपड़ा पहनना ज्यादा अच्छा होता है. लेकिन बारिश के मौसम में आप सूती कपड़ों की जगह पर सिंथेटिक कपड़े पैक करें.क्योंकि ये आसानी से सूख जाता है और आप इन्हें बिना प्रेस किए भी कैरी कर सकते हैं.कोशिश करें की आप जींस की जगह पर ट्राउजर या शॉर्ट्स ही कैरी करें
अपने साथ हेयर ड्रायर जरूर रखें.क्योंकि यह बालों को सुखाने में काम आएगा. इसके अलावा आप इससे अपने कपड़े भी सुखा सकते हैं.
बारिश के दौरान ट्रेवल कर रहे हैं तो सबसे जरूरी चीज जो आपके पास होनी चाहिए वो है छाता और रेनकोट. ताकि अपने आप को बारिश के पानी से बचा पाए. क्योंकि अगर आप बारिश में भीग जाते हैं तो इससे आपकी तबीयत खराब हो सकती है और फिर ट्रिप का मजा किरकिरा हो सकता है.
महिला हो या पुरुष अपने साथ वॉटरप्रूफ शूज जरूर कैरी करें. इससे आपके जूते भीगेंगे भी नहीं और आपको चलने फिरने में भी दिक्कत नहीं होगी. ज्यादा अच्छा होगा कि आप अपने साथ वेलिंगटन बूट्स या गंबूट्स कैरी करें, ताकि बारिश का पानी आपके पैरों में ना लगे और संक्रमण से बचे रहें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -