Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देखने लायक है इन देशों की नेचर साइट्स, जहां जाकर मिलता है सुकून...! आप तस्वीरों से अंदाजा लगा लीजिए
फ्रांस : फ्रांस की आबादी मिलियन्स में है लेकिन इसकी पॉपुलेशन ने कभी इन्वॉयरमेंट पर असर नहीं पड़ने दिया. यहां पर पॉल्युशन लगभग जीरो है. फ्रांस की सिटीज भी इस तरह डिजाइन की गई हैं कि यहां आपको प्रकृति के बेहद करीब महसूस होगा और वही सुकून मिलेगा जिसकी अब तलाश कर रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वीडन : यूरोप का देश स्वीडन अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता हैं. यह देश साफ-सफाई के मामलों में भी टॉप कंट्रीज़ में आता हैं. घूमने के लिहाज से अगर आप प्रकृति से भरपूर डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो स्वीडन आपके लिए एक अच्छी च्वाइस होगी.
मॉरीशस : मॉरीशस दुनिया के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है. एशियन कॉन्टिनेंट में बसा ये छोटा सा देश अपनी ग्रीनरी और पॉल्यूशन फ्री होने की वजह से मशहूर है. यहां की सुंदरता और साफ-सफाई के कारण ये देश पर्यटको की पहली पसंद है.
क्यूबा : क्यूबा अपनी मेडिकल फैसिलिटिज के लिए जाना जाता है. क्यूबा ज्यादा लाइमलाइट में नहीं आता लेकिन ये देश प्राकृतिक सुंदरता का एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है.
सिंगापुर : सिंगापुर टेक्नॉलाजी पॉइंट ऑफ़ व्यूह से सबसे एडवांस देशों में गिना जाता हैं. यहां पर ग्रीनरी बनाएं रखने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट्स किए जाते हैं, जिसका एक्ज़ाम्पल यहां के घरों की डिजाइंस हैं. आप ग्रीनरी का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो ये देश आपके लिए बेस्ट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -