पार्टनर के साथ नए साल पर रोमांटिक डिनर या लंच का है प्लान...तो दिल्ली के इन शानदार रेस्टोरेंट में जाएं
ओलिव बार एंट किचन रेस्टोरेंट कपल के लिहाज से एकदम बेस्ट है, यहां आपर विशाल पेड़ के किनारे बैठकर खाने का मजा ले सकते हैं, इसकी छत से कुतुब मिनार के नजारे का आनंद भी उठा सकते हैं, लाइव म्यूटिक के साथ इटालियन खाना आपके पार्टनर को आपके और करीब ले आएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुंबद अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, रूफ टॉप पर बना ये रेस्टोरेंट लवबर्ड्स के लिए परफेक्ट चॉइस है, इस जगप पर आपको लगजरी का भी अनुभव होगा, मुगलई खाने को यहां पर बहुत ही क्लासिक तरीके से सर्व किया जाता है, आप यहां अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक कैंडललाइट डिनर कर सकते हैं, यकीन माने ये डिनर आपकी एक यादगार डिनर होगी.
डिग्गिन एक खूबसूरत ओपन-एयर रेस्तरां है, चारो तरफ हरियाली, रोमैंटिक माहौल से घिरी ये जगह बहुत ही उमदा है, हालांकि अगर आप ओपन एयर डिनर के बहुत शौकीन नहीं हैं तो यहां लवबर्ड्स के लिए अंदर बैठने की भी व्यवस्था है. वाकई ये आपको एक मेमोरेबल एक्सपीरियंस देगा
आटडोर सिटिंग में कैंडललाइट डिनर करना चाहते हैं तो स्काई लाउंज आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है. बैकग्राउंड म्यूजिक और लुभावने डेकोरेशन आपके रोमांस में चार चांद लगा देगा.ये दिल्ली के सबसे रोमांटिक रेस्टोरेंट में से एक है.अपने प्यार के साथ आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए
दिल्ली के सैद-उल-अजब इलाके में स्थित रोज कैफे एक बेहतरीन विक्टोरिटन थीम्ड कैफे है जो भी कपल फर्सट टाइट डेट पर जा रहे हैं तो ये दिल्ली के बेस्ट रेस्टोरेंट में से एक है, यहां का माहौल एकदम रोमांटिक है, जहां कपल्स लंच या रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर का प्लान कर सकते हैं
दिल्ली के रोमांटिक रेस्टोरेंट में से एक है रूह कैफे ,दिल्ली के सेंटर से 29 किलोमिटर की दूरी पर महरौली में ये स्थित है, यहां आप रोमांटिक डिनर करते हुए जगमगाती दिल्ली के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं जो निश्चित ही आपके प्यार के साथ बिताए हुए कुछ सबसे यादगार लम्हों में से होगा.
अगर आप शामत माहौल में डिनर करना चाहते हैं, कुछ वक्त अपना पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं तो फिग एंड मैपल कैफे आपके लिए सबसे अच्छी है,यहां इटालियन खाने का कमाल स्वाद मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -