सनसेट का सबसे खूबसूरत नजारा देखना है तो भारत में ये 5 जगह जरूर जाएं
दुनिया की भीड़ भाड़ से अलग राधानगर बीच एक बहुत ही शांत जगह है यहां की रेत सूर्यास्त के समय गोल्डन कलर में बदल जाती है. यह ना सिर्फ अंडमान बल्कि एशिया का भी बहुत खूबसूरत बीच है. यहां मौजूद पेड़ हरे-भरे नारियल के पेड़, जंगल सब मिलकर सूर्यास्त को बहुत ही अट्रैक्टिव बनाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदार्जिलिंग वैसे तो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है लेकिन अगर कुछ हटके खूबसूरती देखनी है तो यहां का सूर्यास्त देखिए. टाइगर हिल एक ऐसी जगह है जहां से सूर्यास्त के ऐसे नजारे देखेंगे जिससे आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
वाराणसी का तो क्या ही कहना है. यहां के हर घाट से सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे देखे जा सकते हैं. अगर एक बार यहां के सूर्यास्त के नजारे देख लेंगे, तो दिल करेगा कि बस टकटकी लगाई देखते ही जाए.
कच्छ के रण में सूर्यास्त के समय पूरा नजारा सफेद से पीले नारंगी रंग में बदल जाता है उसके बाद यहां अंधेरा होता है. यहां की खूबसूरती अगर आपको महसूस करनी है तो यहां का सूर्यास्त जरूर देखिए.
डल लेक की खूबसूरती से पूरी दुनिया वाकिफ है, लेकिन यहां एक चीज जो सबसे खूबसूरत है वो है शिकारा पर बैठकर यहां के सूर्यास्त को निहारना इसकी खूबसूरती शब्दों में बयान करना मुश्किल है. अगर आप कभी यहां आते हैं तो यहां के सूर्यास्त को बिल्कुल भी मत कीजिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -