साल के आखिरी सूर्यास्त का नजारा देख ठहर गई निगाहें...क्या आपने देखी ये मनमोहक सूर्यास्त की तस्वीरें
पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी से भी साल 2022 के आखिरी सूर्यास्त का नाजारा बेहद खास और खूबसूरत रहा.जिस किसी ने ये तस्वीरें देखी वो इसके खूबसूरती में डूब गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूर्यास्त की ये तस्वीर भी बहुत ही आकर्षक है.साल के आखिरी सुर्यास्त का ये नजारा वाकई में लोगों को एक नई उम्मीद दे कर गया.
राजधानी दिल्ली में साल 2022 के सूर्यास्त का मनमोहक नजारा देखा गया, तस्वीरें अक्षरधाम मंदिर से सामने आई है, ये बहुत ही खूबसूरत सूर्यास्त का नजारा है.तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये सूर्यास्त की मनमोहक तस्वीरें हिमाचल प्रदेश की है. जिसने भी यह नजारा देखा आकर्षित हो गया. जैसे-जैसे सूरज डूबा सूरज का रंग सिर्फ लाल होता गया और नजारा बहुत ही अद्भुत हो गया.
ये सूर्यास्त की तस्वीरें तमिलनाडू के चेन्नई में मरीना बीच कि है जिस किसी ने भी ये तस्वीरें देखी उसका दिल खुश हो गया.सुर्यास्त ने लोगों की दिन भर की थकान एक मिनट में छू कर दिया.वाकई ये नजारा बेहद मनमोहक है.
शिमला से जो तस्वीरें सामने आई है वो सच में सुकून देने वाली है.जिस किसी ने भई ये तस्वीरें देखी वो देखता रह गया, ये मनमोहक नजारा वाकई सुकून देने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -