एक्सप्लोरर
Low Budget Tourist Places: 8 हजार के बजट में घूम सकते हैं ये 8 खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन, कम पैसे में मिलेगा डबल मजा
भारत में एक से एक कई ऐसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां आप महज 8 हजार के बजट में आराम से घूम सकते हैं. अगर आपका बजट भी कम है तो इन 8 जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं.
![भारत में एक से एक कई ऐसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां आप महज 8 हजार के बजट में आराम से घूम सकते हैं. अगर आपका बजट भी कम है तो इन 8 जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/e747dd62ba494a50e193c0f2c30db82e1681543428503635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लो बजट है तो बनाएं इन 8 जगहों पर घूमने का प्लान.
1/8
![अगर आप पहाड़ों में घूमना पसंद करते हैं तो मैक्लोडगंज की वादियों में एंट्री कर सकते हैं. यहां खूबसूरत नजारों के साथ-साथ कई मंदिर भी हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं. ट्रैकिंग करने वालों के लिए भी यह एक शानदार जगह है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/6ebeb3cde5795636c8b12d818873ec6f58f94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप पहाड़ों में घूमना पसंद करते हैं तो मैक्लोडगंज की वादियों में एंट्री कर सकते हैं. यहां खूबसूरत नजारों के साथ-साथ कई मंदिर भी हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं. ट्रैकिंग करने वालों के लिए भी यह एक शानदार जगह है.
2/8
![पंजाब में स्थित अमृतसर सबसे सस्ती जगहों में से एक है. यहां के स्वर्ण मंदिर के बारे में तो क्या ही कहना. स्वर्ण मंदिर में रहने से लेकर खाने तक की सारी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा, आप वाघा बॉर्डर, राम तीर्थ मंदिर, जलियांवाला बाग, पार्टीशन म्यूजियम, साड्डा पिंड आदि को देखने की प्लानिंग भी कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/f7842125e06c0ff2a685af0dcb130ec95264b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंजाब में स्थित अमृतसर सबसे सस्ती जगहों में से एक है. यहां के स्वर्ण मंदिर के बारे में तो क्या ही कहना. स्वर्ण मंदिर में रहने से लेकर खाने तक की सारी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा, आप वाघा बॉर्डर, राम तीर्थ मंदिर, जलियांवाला बाग, पार्टीशन म्यूजियम, साड्डा पिंड आदि को देखने की प्लानिंग भी कर सकते हैं.
3/8
![लोनावाला महाराष्ट्र का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो लो बजट वाले लोगों के लिए एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है. यह एक ट्रैकिंग डेस्टिनेशन है, जो देशभर से या यूं कहें दुनियाभर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां आप खूबसूरत झरने, भुशी डैम, ड्यूक्स नोज, पावना लेक, कुणे वॉटरफॉल आदि देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/a412d8f5afb6dce5fdbcf8bf2871349f486aa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लोनावाला महाराष्ट्र का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो लो बजट वाले लोगों के लिए एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है. यह एक ट्रैकिंग डेस्टिनेशन है, जो देशभर से या यूं कहें दुनियाभर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां आप खूबसूरत झरने, भुशी डैम, ड्यूक्स नोज, पावना लेक, कुणे वॉटरफॉल आदि देख सकते हैं.
4/8
![पॉन्डिचेरी या पुडुचेरी भारत का एक खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश है. 8 हजार के बजट में घूमने लायक ये बेस्ट जगह है. यहां का खाना काफी टेस्टी होता है. रहने के लिए कमरा भी आपको कम कीमत पर मिल जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/db12626f0961ac4b2ba61b64ef9b0b0157371.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पॉन्डिचेरी या पुडुचेरी भारत का एक खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश है. 8 हजार के बजट में घूमने लायक ये बेस्ट जगह है. यहां का खाना काफी टेस्टी होता है. रहने के लिए कमरा भी आपको कम कीमत पर मिल जाएगा.
5/8
![ऋषिकेश कई टूरिस्ट्स के लिए एक बेस्ट ट्रिप डेस्टिनेशन है. यहां की सबसे अच्छी बात ये है कि आप 8000 से कम पैसों में भी आराम से घूम सकते हैं. ऋषिकेश में कुछ खूबसूरत आश्रम हैं, जहां आप बिना खर्च किए रह सकते हैं. यहां रिवर राफ्टिंग काफी ज्यादा पॉपुलर है. इसके अलावा, आप बंजी जंपिंग का भी मजा ले सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/b322b23738346a4085d3aa6fa69ea82f3f621.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋषिकेश कई टूरिस्ट्स के लिए एक बेस्ट ट्रिप डेस्टिनेशन है. यहां की सबसे अच्छी बात ये है कि आप 8000 से कम पैसों में भी आराम से घूम सकते हैं. ऋषिकेश में कुछ खूबसूरत आश्रम हैं, जहां आप बिना खर्च किए रह सकते हैं. यहां रिवर राफ्टिंग काफी ज्यादा पॉपुलर है. इसके अलावा, आप बंजी जंपिंग का भी मजा ले सकते हैं.
6/8
![तमिलनाडु राज्य में स्थित कन्याकुमारी भी लो बजट टूरिस्ट स्पॉट है. यहां की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी का संगम देख सकते हैं. यहां पर मौजूद आकर्षक धान के खेतों और नारियल के पेड़ों से आपको लगाव हो जाएगा. यहां के समुद्र तट से आप सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे का आनंद ले सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/36810823e572494ad2fb71cccd369f97e169f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तमिलनाडु राज्य में स्थित कन्याकुमारी भी लो बजट टूरिस्ट स्पॉट है. यहां की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी का संगम देख सकते हैं. यहां पर मौजूद आकर्षक धान के खेतों और नारियल के पेड़ों से आपको लगाव हो जाएगा. यहां के समुद्र तट से आप सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे का आनंद ले सकते हैं.
7/8
![वाराणसी में आपको अद्भुत धार्मिक स्थलों के साथ-साथ संस्कृति का भी एक नया और अनोखा रूप देखने को मिलेगा. 8 हजार बजट वालों के लिए यह बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है. शांतिप्रिय लोगों के लिए गंगा किनारे बैठने का अनुभव कभी न भुलाने वाला अनुभव साबित हो सकता है. यह शहर काफी सस्ता है, इसलिए आप यहां घूमने का मन बना सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/b2598892d64c2cdc6915be5353a5d2c684d74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वाराणसी में आपको अद्भुत धार्मिक स्थलों के साथ-साथ संस्कृति का भी एक नया और अनोखा रूप देखने को मिलेगा. 8 हजार बजट वालों के लिए यह बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है. शांतिप्रिय लोगों के लिए गंगा किनारे बैठने का अनुभव कभी न भुलाने वाला अनुभव साबित हो सकता है. यह शहर काफी सस्ता है, इसलिए आप यहां घूमने का मन बना सकते हैं.
8/8
![उत्तराखंड में ऐसे कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जहां लो-बजट में भी आराम से घूमा जा सकता है, जैसे- नैनीताल. अगर आप कभी नैनीताल नहीं गए हैं तो आपको इन गर्मियों में वहां की एक ट्रिप जरूर लेनी चाहिए. यहां रहना और खाना दोनों बहुत सस्ता है और घूमने के लिए भी एक से एक स्पॉट हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/98a1307ca07edaee0071cddf0eb3792d5123d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तराखंड में ऐसे कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जहां लो-बजट में भी आराम से घूमा जा सकता है, जैसे- नैनीताल. अगर आप कभी नैनीताल नहीं गए हैं तो आपको इन गर्मियों में वहां की एक ट्रिप जरूर लेनी चाहिए. यहां रहना और खाना दोनों बहुत सस्ता है और घूमने के लिए भी एक से एक स्पॉट हैं.
Published at : 15 Apr 2023 01:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)