एक्सप्लोरर
Indore Trip: अगर ट्रैवल के शौकीन हैं और इंदौर के आसपास की ये जगह नहीं देखीं तो क्या देखा! एक नजर तो डालिए
Places To Visit Near Indore: आप इंदौर आए हैं और आपके पास कुछ समय बचा है तो शहर के आसपास कई फेमस जगह पर आप वक्त निकालकर घूमने जा सकते हैं. आइए जानें इन खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में.
![Places To Visit Near Indore: आप इंदौर आए हैं और आपके पास कुछ समय बचा है तो शहर के आसपास कई फेमस जगह पर आप वक्त निकालकर घूमने जा सकते हैं. आइए जानें इन खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/891c5d3e0bc323d4a790df4c3f3cb8031662791946281435_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर के आस पास पिकनिक स्पॉट
1/7
![अगर आप इंदौर आए तो उसके आसपास कई ऐसी खूबसूरत और मन को मोह देने वाली जगह हैं जहां पर आप घूमने जरूर जाएं. वरना आप शायद में पछता भी सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/0f1557313c3b425bf64120b0b53e76c322aca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप इंदौर आए तो उसके आसपास कई ऐसी खूबसूरत और मन को मोह देने वाली जगह हैं जहां पर आप घूमने जरूर जाएं. वरना आप शायद में पछता भी सकते हैं.
2/7
![जी हां, आज हम आपको मध्यप्रदेश का दिल जिसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है उसके आसपास की बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें आप जरूर विजिट करें. जानें इन बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/327fe447a15b677442d33b6227cf6b1ef1085.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जी हां, आज हम आपको मध्यप्रदेश का दिल जिसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है उसके आसपास की बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें आप जरूर विजिट करें. जानें इन बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में.
3/7
![तिंछा वॉटरफॉल: तिंछा वॉटरफॉल इंदौर से 30 किलामिटर स्थित है. यह वॉटरफॉल मध्यप्रदेश का स्वर्ग कहलाता है. इस वॉटरफॉल का पानी लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/b5d785ca1399d6a952da37bdafcf08dc47152.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तिंछा वॉटरफॉल: तिंछा वॉटरफॉल इंदौर से 30 किलामिटर स्थित है. यह वॉटरफॉल मध्यप्रदेश का स्वर्ग कहलाता है. इस वॉटरफॉल का पानी लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है.
4/7
![ओंकारेश्वर यह जगह इंदौर से 80 किलोमिटर की दूरी पर है. ओंकारेश्वर नर्मदा और कावेरी नदी के संगम पर स्थित है. इस जगह को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने की ख्याति प्राप्त है. यहां पर आप काजल रानी की गुफा, आहिल्या घाट, पेशावर घाट, बांध और सिद्धनाथ मंदिर जैसी जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/075e45bcd2595623a42c0fe7dec2e922f3b86.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओंकारेश्वर यह जगह इंदौर से 80 किलोमिटर की दूरी पर है. ओंकारेश्वर नर्मदा और कावेरी नदी के संगम पर स्थित है. इस जगह को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने की ख्याति प्राप्त है. यहां पर आप काजल रानी की गुफा, आहिल्या घाट, पेशावर घाट, बांध और सिद्धनाथ मंदिर जैसी जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं.
5/7
![रालामंडल वाइल्ड लाइफ अभयारण्य रालामंडल वाइल्ड लाइफ अभयारण्य इंदौर से 15 किलोमिटर की दूरी पर स्थित है. इस अभयारण्य में आप किसी भी मौसम में आकर कई अलग अलग प्रकार के जानवारों और प्रवासी पक्षियों को देख सकते हैं. यहां पर आप सफारी का भी मजा ले सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/4178503b94a68900f0f58ec29d2afe0c486e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रालामंडल वाइल्ड लाइफ अभयारण्य रालामंडल वाइल्ड लाइफ अभयारण्य इंदौर से 15 किलोमिटर की दूरी पर स्थित है. इस अभयारण्य में आप किसी भी मौसम में आकर कई अलग अलग प्रकार के जानवारों और प्रवासी पक्षियों को देख सकते हैं. यहां पर आप सफारी का भी मजा ले सकते हैं.
6/7
![पातालपानी इंदौर से यह लगभग किलोमिटर की दूरी पर है. यह मन को मोह देने वाला बेहद ही खूबसूरत वॉटारफॉल है, जो 250 फीट से भी अधिक ऊंचाई से पानी गिरता है. यहां की आसपास की हरियाली और अनोखा व्यू हर किसी को दोबारा आने पर मजबूर कर देता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/2944435bdeb406ad4bab0d206350754850a08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पातालपानी इंदौर से यह लगभग किलोमिटर की दूरी पर है. यह मन को मोह देने वाला बेहद ही खूबसूरत वॉटारफॉल है, जो 250 फीट से भी अधिक ऊंचाई से पानी गिरता है. यहां की आसपास की हरियाली और अनोखा व्यू हर किसी को दोबारा आने पर मजबूर कर देता है.
7/7
![इंदौर के आसपास घूमने की और जगहें इनके अलावा आप इंदौर के आसपास और भी कई ऐसी फेमस जगहें हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं. जैसे जहाज महल जो 100 किलोमिटर दूर है इंदौर से, गुलावत लोटस लेकर जो 20 किलोमिटर दूर है, देवास टेकरी, चोरल नदी डैम और कजलीगढ़ जो इंदौर से 35 किलोमिटर की दूरी पर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/c4827e30563f7f5fb3db0382fa2d52b1a4ed4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर के आसपास घूमने की और जगहें इनके अलावा आप इंदौर के आसपास और भी कई ऐसी फेमस जगहें हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं. जैसे जहाज महल जो 100 किलोमिटर दूर है इंदौर से, गुलावत लोटस लेकर जो 20 किलोमिटर दूर है, देवास टेकरी, चोरल नदी डैम और कजलीगढ़ जो इंदौर से 35 किलोमिटर की दूरी पर हैं.
Published at : 10 Sep 2022 12:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)