खूबसूरत तस्वीरें: एडवेंचर का असली मजा लेना है तो जंगल में बने बबल टेंट में हाथियों के साथ बिताएं रात
कांच के बबल टेंट और उसके आसपास घूमते हाथियों का झुंड देखकर शायद आप डर जाएं, लेकिन ये खूबसूरत जगह एडवेंचर के शौकीन लोगों को अपनी ओर खूब खींचती है. थाईलैंड के घने जंगलों के बीच ये जगह है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनंतारा चियांग राय होटल में कांच के बबल शेप वाले ये टेंट हाउट बने हुए हैं. यहां आप घूमते-फिरते हाथियों के बीच रहने का लुत्फ उठा सकते हैं.
घने जंगल के बीच बने इन बबल टेंट में आपको सारी सुविधाएं मिलेंगी. यहां वाई-फाई से आप ऑनलाइन कनेक्ट हो सकते हैं.
शाम होते ही बबल टेंट के आसपास हाथियों का चहल-कदमी शुरु हो जाती हैं. तेज आवाज में शोर मचाते हुए हाथियों को निकलते देखना रोमांचित कर देता है.
खाने-पीने से लेकर हर सुविधा यहां रहने वाले लोगों को दी जाती है. यहां के वॉशरूम शेड से कवर हैं.
होटल में शानदार बैड, चेयर और रात में ओढ़ने के लिए इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट दिए जाते हैं.
शाम होते ही यहां आप जंगल सफारी के लिए भी निकल सकते हैं. आप बाहर पड़ी चेयर पर बैठकर व्यू इंंजॉय कर सकते हैं.
इस टेंट में रुकने वाले लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाता है. आप प्रकृति की गोद में रहने का मज़ा यहां ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -