Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kasauli Trip: भीड़ से दूर सुकून के पल बिताने हैं तो चले जाएं कसौली, बेहद खूबसूरत है ये हिल स्टेशन
Kasauli Tourist Place: हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन कसौली पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. गर्मी से लेकर ठंड तक यहां पूरे साल सैलानियों का आना जाना लगा रहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकसौली में एडवेंचर राइडिंग, रोप-वे, ट्रैकिंग, लॉन्ग ड्राइव और खूबसूरत वादियों का मज़ा ले सकते हैं. यहां के सुहावने मौसम को देखकर मन मंत्रमुग्ध हो जाएगा.
कसौली में घूमने वाले कई पॉइंट्स हैं. जिसमें से क्राइस्ट चर्च भी फेमस स्थलों में से एक है. अंग्रेजों ने इस चर्च को बनवाया था. यहां की ग्लास से बनी खिड़कियां और शांत माहौल लोगों को पसंद आता है.
कसौली के धार्मिक स्थलों में गुरु नानकजी गुरुद्वारा भी शामिल है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.
यहां एक भगवान कृष्ण का मंदिर भी है. इस मंदिर को यूरोपीय और भारतीय शैली की वास्तुकला पर आधारित बनाया गया है यहां काफी लोग घूमने आते हैं.
कसौली में सबसे ऊंचा स्थान है मंकी पॉइंट. यहां पहाड़ों का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलेगा. यहां एक हनुमान मंदिर भी है. कहा जाता है कि संजीवनी बूटी लेने गए हनुमान ने यहां अपना पैर रखा था.
कसौली का मॉल रोड भी बेहद खूबसूरत है. यहां आप शॉपिंग कर सकते हैं. मालरोड पर कई दुकानें और रेस्टोरेंट भी हैं.
कसौली जाएं तो सनसेट पॉइंट जरूर धूमने जाएं. यहां आपको एकदम सुकून और शांति मिलेगी. यहां आप चिड़ियों की चहकने की आवाज सुन पाएंगे और ठंडी हवा को महसूस कर पाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -