Explore India: विदेश घूमने के बराबर है भारत के इन जगहों का सफर, 2023 की शुरुआत ऐसे करिए
इस बार नया साल 16 से भी अधिक लोंग वीकेंड छुट्टियों के साथ आ रहा है. ऐसे में क्यों न एक बार फिर आप भारत घूमकर अपने देशप्रेम को बढ़ाएं. आप चाहे तो एक लंबी पैदल यात्रा, एडवेंचर एक्टिविटी, सड़क यात्रा, ट्रैकिंग आदि जो भी करना चाहते हैं, वह नए साल में अलग-अलग जगह जा कर सकते हैं. इसके लिए आपको विदेश जाने की आवश्यकता नहीं है. आप भारत में ही कई संस्कृति, व्यंजनों, समुद्री तटों, रोमांचकारी ट्रैक और अन्य चीजों का मजा ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलंबी पैदल यात्रा: अगर आप पैदल यात्रा या ट्रैकिंग करने के शौकीन है तो तो देश में घूमने के लिए बहुत सारे ऑफ-बीट डेस्टिनेशन हैं. उत्तराखंड में केदारनाथ ट्रैक, हिमाचल प्रदेश में 7sisters ट्रैक, लद्दाख में चादर ट्रेक, केरल में चेम्बरा पीक हाइक, सिक्किम में गोइचा ला ट्रेक, उत्तराखंड में फूलों की घाटी ट्रेक, या मेघालय में नोंगरीट ट्रेक, कहीं भी जाकर आप अपनी ट्रैकिंग शुरू कर सकते हैं.
समुद्री तट: 7500 किलोमीटर तक फैली भारतीय तट रेखा दुनिया की सबसे लंबी तटरेखाओ में से एक है. आप नए साल की शुरुआत अलग-अलग समुद्री तटों पर जाकर कर सकते हैं. समुद्री तट पर आप सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य के अलावा रोमांचक खेल गतिविधियां, पार्टी, समुद्री भोजन और बहुत कुछ एंजॉय कर सकते हैं. कुछ फेमस समुद्री तट हैवलॉक द्वीप में राधानगर समुद्र तट, गोवा में गलगिबागा, कंकड़ और तितली समुद्र तट, ओडिशा में चंद्रभागा समुद्र तट, कर्नाटक में गोकर्ण, तमिलनाडु में कोवलम समुद्र तट, और केरल में मरारी घूमने के लिए प्रसिद्ध है.
स्वादिष्ट व्यंजन: भारत का भोजन उतना ही रंगीन है जितना इसका इतिहास है. जब भी आप भारत यात्रा पर निकलते हैं तो आपको हर क्षेत्र का अलग-अलग व्यंजन देखने को मिलेगा. कश्मीर घाटी से रोगन जोश, तमिलनाडु से उग्र चेट्टीनाड चिकन, लखनऊ से गलौटी कबाब, मुंबई से वड़ा पाव, हैदराबाद से हैदराबादी बिरयानी, कोलकाता से फुचका, ओडिशा से छेना पोडा या असम से खार. प्रत्येक व्यंजन आपकी लार टपका देगा. एक अच्छी यात्रा में जितना जरुरी घूमना है उतना ही जरुरी खान-पान भी है.
रोड ट्रिप: सड़क यात्रा किसी भी डेस्टिनेशन का आनंद लेने के लिए सर्वोत्तम तरीकों में से एक है. अगर आप रोड ट्रिप के शौकीन है तो भारत में आपको रोड ट्रिप या ऑफरोडिंग का जबरदस्त अनुभव मिलेगा. रोड ट्रिप के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन मनाली-लद्दाख, अहमदाबाद-कच्छ, द गोल्डन ट्राएंगल (दिल्ली-आगरा-जयपुर), मुंबई-गोवा, कोलकाता-दार्जिलिंग, नॉर्थ ईस्टर्न ट्रेल (गुवाहाटी-अरुणाचल प्रदेश-नागालैंड-मेघालय-शिलांग) आदि है.
एडवेंचर एक्टिविटी: ऋषिकेश में व्हाइट वाटर राफ्टिंग से, ज़ांस्कर घाटी में ऑफ-रोडिंग, काजीरंगा या कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीव सफारी, बीर में पैराग्लाइडिंग, अंडमान में स्कूबा डाइविंग, गोवा में सर्फिंग और कयाकिंग आदि किसी भी एक्टिविटी का मजा लेने के लिए बस आपको बैग पैक करना है और यात्रा की योजना बनानी है. भारत में आपको वो हर गतिविधि करने को मिलेगी जिसको आप करना चाहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -