Hill Station: सबसे किफायती और खूबसूरत हिल स्टेशन, लॉन्ग वीकेंड पर घूमने की लिए शानदार जगह
Holiday Trip: अगर आपको पहाड़ों पर घूमने का शौक है तो हम आपको सबसे खूबसूरत और किफायती हिल स्टेशन बता रहे हैं. लॉंग वीकेंड पर आप यहां घूमने का प्लान कर सकते हैं. यहां 3-4 दिन की छुट्टियों में आराम से घूमकर आ सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफैमिली और फ्रेंड्स के साथ धूमकर आने से लिए ये शानदार हिल स्टेशन हैं. यहां आप क्वालिटी टाइम स्पैंड कर सकते हैं. खास बात ये है कि ये हिल स्टेशन दिल्ली एनसीआर के पास हैं.
कनताल- ये एक छोटा सा गांव है. यहां ज्यादा भीड़ आपको नहीं मिलेगी. ये देहरादून से 78 किलोमीटर दूर है. यहां आप कई तरह की एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को इंजॉय कर सकते हैं. यहां कैंपिंग का मजा ले सकते हैं.
धनोल्टी- उत्तराखंड में मसूरी से 25 किलोमीटर दूर धनोल्टी है. 3 दिन के वीकएंड के लिए ये शानदार हिल स्टेशन है. यहां देवगढ़ किला, इको पार्क, सुरकंडा देवी मंदिर, दशावतार मंदरि, कौड़िया वन जैसी खूबसूरत जगह घूम सकते हैं.
धर्मशाला- हिमाचल प्रदेश में देवदार और पाइन के पेड़ों से घिरा हुआ धर्मशाला बेहद शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां ट्रैकिंग के अलावा कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी होती हैं.
मैक्लॉडगंज- धर्मशाला से सिर्फ 5 किलोमीटर की दूर पर मैक्लॉडगंज है ये भी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. ये दलाई लामा मंदिर या त्सुगलगखंग मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. आप यहां भी घूम सकते हैं.
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी होती हैं जो बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएंगी. अल्मोड़ा में जीरो पॉइंट,डियर पार्क और दूनागिरी जैसी जगहों को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.
मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी भी खूब फेमस हिल स्टेशन है. मसूरी में कैंप्टीफॉल का ठंडा पानी, साइट सीइंग और कई प्रसिद्ध मंदिरों आप घूम सकते हैं. ज्वाला देवी का मंदिर काफी फेमस है आप यहां ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -