जेब है तंग और घूमने का भी है मन...तो ये रही सबसे कम बजट में घूमने वाली जगहें
कम बजट में मैकलोडगंज छुट्टियां मनाने के लिए बेहतरीन जगह है. यहां पर हर साल पर्यटकों का तांता लगा रहता है. आप तो यहां पर 8 से ₹10000 में 3 से 4 दिन तक घूम सकते हैं.आप यहां पर डल झील, भागसुनाथ मंदिर, भागसु फॉल्स, कांगड़ा किला जा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रकृति की गोद में वक्त बिताना चाहते हैं तो कसोल भी घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. चारों ओर प्राकृतिक नजारों से घिरा कसोल एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां पर बहती नदी इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. कसोल भी आप बहुत कम पैसों में घूम सकते हैं.
घूमने के लिहाज से उत्तराखंड में मौजूद वैली ऑफ फ्लावर भी जा सकते हैं. यहां घूमने के लिए जून-जुलाई का महीना सबसे बेहतर होता है. चारों तरफ से फूलों की खुशबू, लहराते फूल आपका दिल जीत लेंगे. यहां पर ₹10000 में आप तीन से चार दिन आराम से बिता सकते हैं. इसके अलावा यहां पर वसुंधरा झरना, भीम पुल लक्ष्मण गंगा नदी जैसी बहुत सारी जगह घूम सकते.
शिमला भारत का सबसे बेहतरीन हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती देखने लायक है.नीला आसमान, ठंडी हवाएं, सुंदर वादियां यहां सुंदरता और रोमांस इंच-इंच में बसी है. यहां पर आप मॉल रोड, द रिज, कालीबाड़ी, मंदिर क्राइस्ट चर्च घूम सकते हैं. बता दें कि यहां पर घूमने के लिए आपके पास लगभग 7000 होने चाहिए. आप इतने पैसे में 2 से 4 दिन आराम से घूम सकते हैं.
घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नॉर्थ ईस्ट साइड शिलांग जा सकते हैं. यह एक बहुत ही बेहतरीन खूबसूरत जगह है. शिलांग में आपको चारों तरफ खूबसूरत नजारे ही देखने को मिलेंगे. यहां घूमने के लिए आपकी जेब में 10 से 12 हजार भी रहेंगे तो आप आराम से घूम सकते हैं. यहां पर एक से बढ़कर एक सुंदर-सुंदर घूमने की जगह है.जैसे नॉहकलिकई फॉल, मावफ्लांग सेक्रेड जंगल, रूट ब्रिज, एलिफेंटा फॉल
हिमाचल का कोना-कोना खूबसूरत और घूमने के लिहाज से बेहतरीन है.लेकिन डलहौजी की बात ही अलग है. यहां की खूबसूरती आपकी छुट्टियों का मजा दोगुना कर देगी. अगर आप डलहौजी घूमने के लिए 3 दिन का प्लान बना रहे हैं तो आपका खर्चा लगभग 5 से 6 हजार हो सकता है. आप यहां पर सच दर्रा, गंजी पहाड़ी, पंचपुला झरना, चामुंडा देवी मंदिर, बकरोटा हिल्स जा सकते हैं..
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -