मलेशिया हुआ इंडियंस के लिए वीजा फ्री, तो अगर यहां जाने का बना रहे हैं प्लान तो नोट कर लें Malaysia की ब्यूटीफुल डेस्टिनेशंस
जबसे मलेशिया (Malaysia)ने भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री की घोषणा की है, तबसे लोगों में मलेशिया घूमने का शौक सिर चढ़ गया है. देखा जाए तो मलेशिया वाकई एक घूमने लायक देश हैं जहां आप एक मजेदार वेकेशन प्लान कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी मलेशिया घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं मलेशिया में घूमने के लिए बेस्ट प्लेसेज.
कुआलालंपुर : मलेशिया की राजधानी के रूप में दुनिया भर में मशहूर कुआलालंपुर बेहद खूबसूरत और समृद्ध शहर है. यहां दुनिया भर के सबसे ऊंचे स्काइक्रेपर्स हैं और काफी मशहूर हिस्टॉरिक जगहें भी हैं. यहां यहां पेट्रोनेस टॉवर के बीच ही हेरतअंगेज स्काईलाइन के जरिए आप पूरे शहर का खूबसूरत नजारा कर सकते हैं. यहां का मरडेका स्कवायर भी काफी शानदार है.यहां आपको तरह तरह का भोजन मिलेगा जो आपकी जुबान को तृप्त कर देगा. यहां का केएलसीसी एक्वेरियम दुनिया भर में मशहूर है.
पेनांग हिल : मलेशिया जाकर आप पेनांग हिल जा सकते हैं. ये पहाड़ी शहर है, यहां आपको खूबसूरत पहाड़ी नजारे देखने को मिलेंगे. इस जगह को बुकेट बैंडेरा भी कहा जाता है. ये शहर यूनेस्कों की धरोहर में शामिल है और इसे पर्ल ऑफ ओरिएंट कहा जाता है. यहां आपको औपनिवेशिक काल के कई चिह्न देखने को मिल जाएंगे.
लैंगकावी : लैंगकावी 99 आइसलैंड से मिलकर बना एक आईसलैंड है. बीच लवर्स के लिए ये एक जन्नत से कम नहीं कहलाता है. यहां के हर हरे मैदान,पानी से लहराते बीच और घने जंगल किसी रोमांचकारी ट्रिप को पूरा कर सकते हैं. यहां केबल कार के जरिए आप पूरे इलाके का शानदार व्यू ले सकते हैं. यहां आप स्काई ब्रिज को पार करते हुए वाकई एक शानदार अनुभव का आनन्द ले सकते हैं.
मलक्का : मलक्का मलेशिया का एक बहुत ही पुराना व्यापारिक बंदरगाह है. ये 15वीं सदी की याद दिलाता है. यहां काफी लोग घूमने आते हैं और पुरानी सदी के चिह्नों को देखकर हैरत में पड़ जाते हैं. यहां हरे भरे जंगल भी है और एक बहुत ही विशाल समुद्र तट भी लोगों को लुभाता है. ये बंदरगाह यूनेस्को की धरोहरों की लिस्ट में शामिल है.
कैमरून हाईलैंड : ये मलेशिया में स्थित घूमने लायक बेस्ट स्पॉट्स में से एक है. यहां कई सारे चाय के बागान हैं और यहां की चाय काफी मशहूर है. यहां लोगों को पहाड़ी बकरी भी देखने को मिलती है. यहां आप बागानों की सैर करने के साथ साथ ब्रिंचांग, ट्रिंगकैप, तानाह राटा और रिंगलेट जैसे स्पॉट्स के भी नजारे ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -