ताजमहल के अलावा शाहजहां द्वारा अगरा में बनवाई गई है ये खूबसूरत इमारतें, क्या आप जानते हैं?
शीश महल कौन नहीं जानता है, इसका निर्माण शाह जहां ने 1637 में एक तुर्की हमाम के रूप में करवाया था, यह महल इतना खूबसूरत है कि यहां फिल्म mughal-e-azam का गीत जब प्यार किया तो डरना क्या भी शूट किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनगीना मस्जिद भी बहुत ही खूबसूरत है, यह मस्जिद आगरा के किले में स्थित है जिसे शाहजहां ने शाही इबादतगाह के रूप में बनवाया था. यहां नमाज पढ़ने के लिए महिलाओं के लिए भी अलग से इंतजाम किए गए थे.
मोती मस्जिद एक चमकती हुई मस्जिद है, जिसका निर्माण शाहजहां ने अपने शाही दरबार के लिए करवाया था. यह मस्जिद बहुत ही खूबसूरत है जो चांदनी रात में मोती की तरह चमकती है. मोती मस्जिद शहर की सबसे पुरानी मस्जिद में से एक है.
17वीं शताब्दी में शाहजहां ने इससे अष्टभुजा अकार के बुर्ज का निर्माण अपनी पत्नी मुमताज महल को श्रद्धांजलि देने के लिए करवाया था, इसे समन बुर्ज और शाह बुर्ज के नाम से जाना जाता है.
आगरा के किले में शाहजहां ने खास महल का निर्माण कराया था, यह उस वक्त बादशाह का सोने का कमरा था, यह महल बहुत खूबसूरत है. इसका निर्माण भी संगमरमर से किया गया है.
फिश चेंबर का निर्माण भी शाहजहां ने ही करवाया था,ये एक खास तरह का चेंबर हैं जहां घूमने आपको जरूर जाना चाहिए, ये बहुत ही खूबसूरत है.
जमा मस्जिद सिर्फ दिल्ली में ही नहीं आगरा में भी है.लाल और संगमरमर पत्थरों से बनी है मस्जिद आगरा की सबसे बड़ी मस्जिद में से एक है. इसे शाहजहां ने बनवाया था यह शाहजहां की पुत्री शहजादी जहांआरा बेगम को समर्पित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -