Dangerous Tourist Place: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक टूरिस्ट प्लेस, जान हथेली पर लेकर जाते हैं लोग
Dangerous Place In The World: अगर आपको एडवेंचर और खतरों से खेलने का शौक है तो दुनिया में ऐसी कई जगह हैं जो सबसे खतरनाक टूरिस्ट प्लेस हैं. इन जगहों के मौसम और जीव जंतुओं के खतरे की वजह ये जगह सबसे ज्यादा खतरनाक हो जाती हैं. आइये जानते हैं दुनिया के सबसे खतरनाक टूरिस्ट प्लेस कौन से हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDeath Valley (California)- ये दुनिया की सबसे गर्म जगह है. यहां 150 डिग्री तक तापमान पहुंच जाता है. यहां अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. यहां गर्मी के खतरे के अलावा रैटलस्नेक्स का भी खतरा है.
Snake Island (Brazil)- ब्राजील में स्थित ये दुनिया का सबसे खतरनाक स्थान है. इस आइलैंड पर सांपों का डेरा है. यहां दुनिया से सबसे जहरीले सांप गोल्डन लांसहेड वाइपर भी पाए जाते हैं. बावजूद इसके लोग यहां जाते हैं.
The Danakil Desert (Ethiopia)- यहां भीषण गर्मी रहती है. इस रेगिस्तान का तापमान 131 डिग्री तक पहुंच जाता है. बढ़े हुए तापमान की वजह से यहां कई जहरीले गैस निकलती हैं. यहां कई टूरिस्ट भी पहुंचते हैं.
Cliffs of Moher (Ireland)- ये बेहद खूबसूरत आयरलैंड है. मोहर की चट्टानें देखने के लिए भारी संख्या में लोग आते हैं. यहां से अटलांटिक महासागर और बीच का शानदार नजारा दिखता है. कुछ लोग बेहतर नजारा देखने के चक्कर में किनारे के बहुत पास चले जाते हैं जिससे कई लोगों की मौत हो चुकी है.
Oymyakon (Siberia)- साइबेरिया जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक भी. यहां घूमने जाना किसी चुनौती से कम नहीं है. यहां तापमान इतना कम होता है कि यहां कोई जिंदा नहीं रह सकता. 1924 में, यहां का तापमान शून्य फ़ारेनहाइट से 96 डिग्री नीचे गिर गया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -