शिमला, मनाली और नैनीताल से भी ज्यादा खूबसूरत हैं दक्षिण भारत के ये 6 हिल स्टेशन...
प्रकृति प्रेमियों के लिए मुन्नार छुट्टियां मनाने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह हो सकती है.आपको यहां पर ठंड का एहसास होगा. चारों तरफ हरे-भरे बागानों का नजारा देखने को मिलेगा. बादलों की खूबसूरती नजदीकी से निहार पाएंगे. मुन्नार में कुंडला झील जरूर जाना चाहिए.जहां पर आप शांत पल बिता सकेंगे. झील में बोटिंग का लुत्फ से भी उठा सकेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुर्ग कर्नाटक में मौजूद है. ये हिल स्टेशन प्रेमी जोड़ियां के लिए काफी ज्यादा अच्छा है. ये अपनी चाय के बागानों के लिए जाना जाता है. प्राकृतिक प्रेमियों के लिए ये किसी स्वर्ग से कम नहीं है. गर्मियों के मौसम में अगर आप किसी ठंडी जगह की तलाश में है तो आप कुर्ग जा सकते हैं. यहां पर आपको एक से बढ़कर एक घूमने की जगह मिल जाएगी. नदी, झरने पहाड़ और चाय के मनमोहक बागान ही कुर्ग की असली पहचान है तो इस गर्मी फटाफट बैकपैक कीजिए और कुर्ग पहुंच जाइए.
गर्मियों में आप ऊटी की भी सर कर सकते हैं. ये तमिलनाडु की एक बहुत ही खूबसूरत और लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां के हरे भरे घास के मैदान, फूलों की खूबसूरती बगीचे आपका मन मोह लेंगे आप जब भी यहां आए हिमस्खलन लेक घूमना ना भूले. क्योंकि ये लेक सुंदर पहाड़ों की हरी भरी हरियाली के बीच स्थित है इसके अलावा आपको नीडल व्यू प्वाइंट भी घूमने जाना चाहिए. इस पहाड़ी का नाम सूई की तरह दिखने वाले आकर के कारण रखा गया है. आपको इस पहाड़ी पर बादल छूते हुए नजर आएंगे.
गर्मी और भीड़भाड़ से दूर कहीं शांत और सुकून वाली जगह पर खुद को आराम देना चाहते हैं तो आप वेगामन हिल चले आईए. यहां का शांत वातावरण ठंडी ठंडी हवा और घाटी में फैली दूर तलक हरियाली आपका मन मोह लेगी. यकीन मानिए आपको इससे सुंदर जगह छुट्टियां बिताने के लिए नहीं मिल सकती है. खुले आसमान के नीचे प्राकृतिक के खूबसूरत नजारों को देखना सबसे शानदार चीजों में से एक होता है.यहां दोस्त और परिवार के साथ आप अच्छा समय बिता सकते हैं.यहां आपको स्कौटलैंड जैसी खूबसूरती देखने को मिलेगी
तमिलनाडु में मौजूद कोडाईकनाल बहुत ही फेमस हिल स्टेशनों में से एक है.ये दक्षिण भारत के सबसे ठंडा हिल स्टेशनों में शुमार है. यहां झरने हरी घटिया, शांत झीलें आपका मन मोह लेगी.अगर आप कोकोडाईकनाल आते हैं कोड्डाई झील पिलर रॉक्स कोकर वॉक जैसे कुछ बेहतरीन जगह घूम सकते हैं.
तमिलनाडु में मौजूद यरकौड आपको जरूर घूमने जाना चाहिए. यहां के खूबसूरत नजारे आपका देश जीत लेंगे. यहां का यरकौड झील बहुत ही फेमस है जिसे एमराल्ड झील के नाम से भी जाना जाता है. यहां कि यात्रा आपकी छुट्टियों को उबाल नहीं होने देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -