Fashion Tips: स्टनिंग और स्टाइलिश दिखने की है ख्वाहिश, तो बस नोरा फतेही के इन हेयर स्टाइल्स को करें कॉपी, आपसे नहीं हटेंगी लोगों की नज़रें
हाई बन विद फिलक्स :कोई भी स्टाइलिश गाउन या शार्ट ड्रेस पर आप नोरा फतेही की तरह हाई बन विद फ्लिक्स हेयर स्टाइल ट्राई कर सकते हैं. इस हेयर स्टाइल का सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन हैं फ्लिक्स जो चेहरे पर आकर आपकी खूबसूरती को भी बढ़ा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलॉन्ग कर्ल्स: अगर आप अपने फ्रेंड की वेडिंग पर जाने की तैयारी कर रही हैं और कोई एथेनिक डिज़ाइनर आउटफिट अपने लिए चूज़ किया है तो नोरा फतेही की तरह आप लॉन्ग कर्ल्स हेयर स्टाइल चुन सकती हैं. नोरा अक्सर अपने एथेनिक लुक के साथ लूज़ लॉन्ग कर्ल्स में नजर आती हैं जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करता है.
मेसी हेयर, डोंट केयर: अगर आप कैजुअल लुक चाहती हैं तो नोरा की तरह मेसी हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं. अगर आपने जंप सूट या फिर को-आर्ड सेट कैरी किया है तो मैसी हेयरस्टाइल आप पर परफेक्ट लगेगी.
सिंपल लॉन्ग वेव्स: नोरा फतेही जितना अपने स्टाइलिश और डिजाइनर आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं उतना ही उसके साथ किए गए नोरा के हेयर स्टाइल्स को भी पसंद किया जाता है. अक्सर नोरा फतेही सिंपल लॉन्ग वेव्स हेयरस्टाइल में नजर आती हैं. तो अगर आपके बाल लंबे है तो आप किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए सेंट्रल पार्टेड लॉन्ग वेव हेयर स्टाइल कर सकती हैं.
स्ट्रेट हेयर एलिगेंट लुक: इंडियन हो या वेस्टर्न अटायर, अगर आपने अपने बालों को स्ट्रेट लुक दिया हुआ है तो लुक बहुत ही एलिगेंट नजर आता है. बिल्कुल नोरा फतेही की तरह आप भी वेडिंग या पार्टी में अपने बालों को स्ट्रेट लुक दे सकती हैं. ये बेहद खूबसूरत लगेगा.
मेसी पोनीटेल : कई बार घंटो बालों को स्टाइल देने के बाद भी वैसा लुक नहीं मिलता जो आपको मेसी हेयर से मिलता है. अगर आप किसी पार्टी या डेट पर जाने की तैयारी कर रही हैं तो नोरा फतेही की तरह मेसी हाई पोनीटेल ट्राई सकती हैं. ये एक ऐसी हेयर स्टाइल है जो हमेशा फैशन में इन रहती है. नोरा अक्सर अपने वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ऐसी हेयर स्टाइल कैरी करती हुई नजर आती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -