शिमला मनाली छोड़ इस बार करें नारकंडा हिल स्टेशन का सफर, यहां की खूबसूरत वादियों और सुंदर पहाड़ियों को देख नहीं करेगा लौटने का मन
गर्मियों के दिनों में अधिकतर लोग हिल स्टेशन जाकर छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं, इतना ही नहीं दिसंबर-जनवरी में जब बर्फ बारी होती है तब भी लोग हिल स्टेशन पर जाकर लुत्फ उठाते हैं. लेकिन कश्मीर, शिमला, मनाली, कुल्लू यहां पर पर्यटकों की इतनी भीड़ रहती है कि आप नेचर का आनंद नहीं ले पाते हैं. ऐसे में अगर आप कोई शांत और अच्छे हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं हिमाचल प्रदेश के एक बेहद शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन नारकंडा के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनारकंडा देवदार, ओक और देवदार के पेड़ों के घने जंगलों के बीच बसा है, जो इसे एक शांत और ताजा वातावरण बनाता है. हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां एक शानदार व्यू आपको देती है, जो इसे प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाती है.
हाटू पीक नारकंडा के पास एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जो लगभग 11,152 फीट (3,399 मीटर) की ऊंचाई पर है. इसके टॉप से हिमालय और आसपास की घाटियों का मनमोहक व्यू दिखाई देता है. यहां देवी काली का एक प्राचीन हाटू माता मंदिर भी है.
नारकंडा स्कीइंग और विंटर स्पोर्ट्स के लिए बहुत फेमस है. सर्दियों के महीनों के दौरान यहां खूब बर्फबारी होती है, जो इसे स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और स्नो ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटी के लिए बेस्ट लोकेशन बनाती है.
नारकंडा अपने सेब के बगीचों के लिए फेमस है. सेब की कटाई के मौसम के दौरान, जो आमतौर पर अगस्त से शुरू होता है और अक्टूबर तक जारी रहता है, रसदार सेबों से लदे हरे-भरे पेड़ों से भरे बगीचे देखने लायक होते हैं.
हिमाचल प्रदेश के अन्य हिल स्टेशनों की तुलना में नारकंडा में कम भीड़ होती है, जो इसे नेचर लवर्स के लिए एक परफेक्ट स्पॉट बनाता है. यहां शिमला से बाय रोड पहुंचा जा सकता है, जो लगभग 60 किलोमीटर दूर है. नारकंडा घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून तक गर्मी के महीनों में और दिसंबर से फरवरी तक सर्दियों के मौसम के दौरान होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -