सस्ते में पूरी होगी विदेश घूमने की चाहत, इन फ्लाइट्स के दाम घटे, बस पैकिंग कीजिए और निकल पड़िए
विदेश (foreign destination)घूमने का सपना हर किसी की चाहत में बसा होता है. कई लोग ऐसे होते हैं जो विदेश घूमने की चाहत रखते हैं लेकिन महंगी फ्लाइट्स के चलते उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाता. अगर आप भी इन लोगों में से एक हैं तो इस बार आपकी चाहत पूरी होने वाली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरसअल देश के कई भागों में फ्लाइट्स के दाम काफी घट गए हैं और आप यहां से विदेशी लोकेशन के लिए सीधी फ्लाइट्स पकड़ कर अपनी विदेश घूमने की चाहत को पूरा कर सकते हैं. बस आपको बैग पैक करना है और साथ में लेना है अपना परिवार.
बस आपको बैग पैक करना है और साथ में लेना है अपना परिवार. तो देर किस बात की, यहां हम आपको उन फ्लाइट्स की जानकारी दे रहे हैं जो काफी किफायती कीमत पर आपको विदेश घूमने के लिए ले जा रही हैं.
अहमदाबाद से कुआलालंपुर: अगर आप गुजरात में रहते हैं तो कुआलालंपुर जाने के लिए महज कुछ दिनों का इंतजार करना होगा. एक दिसंबर से अहमदाबाद से कुआलालंपुर के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है. मलयेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट के जरिए आप सप्ताह में चार बार कुआलालंपुर के लिए उड़ान भर सकेंगे. इसका किराया भी बहुत वाजिब है यानी 18,900 रुपए.
दिल्ली से काइरो: मिस्र का काइरो शहर बहुत ही पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां की खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्व इसे और ज्यादा महत्वपूर्ण बना देता है. आप दिल्ली से काइरो के लिए सीधी फ्लाइट ले सकते हैं. इजिप्ट एयर की फ्लाइट के जरिए आप दिल्ली से काइरो नॉनस्टाप यात्रा कर सकते हैं. इसका प्रति व्यक्ति किराया 33000 रुपए है.
तिरुवनंतपुरम से कुआलालंपुर: अगर आप साउथ इंडिया में रहते हैं तो कुआलालंपुर जाने के लिए आपको अमृतसर जाने की भी जरूरत नहीं है. तिरुवनंतपुरम से कुआलालंपुर के लिए सीधी फ्लाइट है. इस फ्लाइट का एक तरफ का किराया 8,900 रुपए है.
अमृतसर से कुआलालंपुर: कुआलालंपुर की सैर करना चाहते हैं तो आपको अमृतसर जाना होगा. यहां से कुआलालंपुर के लिए सीधी और बेहद किफायती फ्लाइट है. एयएशिया की फ्लाइट के जरिए आप हफ्ते में चार दिन कुआलालंपुर के लिए निकल सकते हैं. इसका किराया बहुत ही सस्ता है, एक तरफ का टिकट महज 6000 रुपए से शुरू होता है और आप विद फैमिली कुआलालंपुर की सैर करके वापस आ सकते हैं.
बेंगलुरु से म्यूनिख: म्यूनिख बहुत ही खूबसूरत शहर है. कई मशहूर फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है और भारत से इसके लिए सीधी फ्लाइट है. आप बैंगलूरू से लुत्फांसा एयरलाइंस की फ्लाइट लेकर सीधे म्यूनिख पहुंच सकते हैं. इसका एक तरफ के टिकट का किराया महज 31, 900 रुपए है और ये फ्लाइट हफ्ते में तीन बार चलती है. बैंगलूरू से म्युनिख पहुंचने में मात्र दस घंटे लगते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -